मदरसे सीज करने से बच्चों का भविष्य अधर में-हरीश रावत
छह पत्रकारों को मिलेगी 30 लाख की आर्थिक सहायता
पत्रकार कल्याण कोष समिति ने की सिफारिश
पत्रकार कल्याण कोष समिति ने छह पत्रकारों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की सिफारिश की है। इस सिफारिश पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो समिति के अध्यक्ष भी हैं, अनुमोदन करेंगे। पत्रकार कल्याण कोष के लिए समिति के सामने 11 प्रकरण विचार के लिए आए थे।
आर्थिक सहायता वाले प्रकरणों में एक प्रकरण पिछले माह दिवंगत हुए पत्रकार मंजुल सिंह माजिला के परिवार को भी आर्थिक सहायता की सिफारिश की गई है। सोमवार को सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में शेष पांच प्रकरणों में अभिलेख अपूर्ण पाए गए।
डीजी सूचना ने निर्देश दिए कि शेष रह गए प्रकरणों में एक मौका और देते हुए जिला सूचना अधिकारी आवेदन से संबंधित दस्तावेज पूरे कराएं। मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के लिए समिति की बैठक हुई। बैठक में एक प्रकरण को समिति के समक्ष रखा गया।
आवश्यक अभिलेख न होने के कारण प्रकरण के मामले में निर्णय नहीं लिया गया। बैठक में पत्रकार कल्याण कोष समिति के गैर सरकारी सदस्य पत्रकार प्रतिनिधि बीडी शर्मा, डॉ. डीडी मित्तल, निशा रस्तोगी, दिनेश जोशी सहित सूचना विभाग के अपर निदेशक, आशिष कुमार त्रिपाठी तथा संयुक्त निदेशक केएस चौहान उपस्थित थे।
डॉ मधु सिंह बनी रुड़की भाजपा जिला अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी का माहौल
डॉ मधु सिंह बनी रुड़की भाजपा जिला अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी का माहौल
मंगलौर (अकील अहमद) भाजपा ने उत्तराखंड के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है। भाजपा ने उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को
नए जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुछ नए चेहरों को मौका दिया है। जबकि कुछ पुराने नेताओं को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलौर निवासी डॉक्टर मधु सिंह को रुड़की जिला अध्यक्ष बनाया गया है डॉ मधु सिंह के जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। डॉक्टर मधु सिंह लंबे समय से भाजपा से जुड़ी हुई है और मंगलौर कृषि मंडी समिति की चेयरमैन व कई विधानसभा की प्रभारी रह चुकी है। जिला अध्यक्ष बनने पर डॉक्टर मधु सिंह ने भाजपा आलाकमान का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनको ज़िम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगी। प्रदेश भाजपा नेतृत्व के अनुसार, यह बदलाव आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। नई नियुक्तियों से पार्टी को जिला स्तर पर और अधिक मजबूती मिलेगी।
मंगलौर में मोइनुद्दीन अंसारी को चुनाव लड़वाएगी कांग्रेस
मंगलौर में मोइनुद्दीन अंसारी को चुनाव लड़वाएगी कांग्रेस
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज़
मंगलौर में भाजपा के जमीर हसन अंसारी रायशुमारी में अभी तक सबसे आगे
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं।एक तरफ जहां मंगलौर नगर पालिका में हाजी और काजी समर्थकों के बीच हमेशा चुनाव होते हैं वहीं इस बार भाजपा भी किसी दिग्गज मुस्लिम पर दाव लगा सकती है। मंगलौर उपचुनाव में बहुत कम अंतर से हारे हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने आज गुरुकुल में दावा किया कि भाजपा मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारेगी उसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्द वार्ता की जाएगी। करतार सिंह भड़ाना भी नगर निकाय चुनाव में मंगलौर नगर पालिका सीट को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं ।वहीं भाजपा के कई और भी दावेदार अभी समाने आ सकते हैं लेकिन मंगलौर में अभी तक की रायशुमारी में भाजपा नेता जमीर हसन अंसारी पार्टी में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।जमीर हसन अंसारी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और पिछले लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं। हालांकि जमीर हसन पहले भी नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं उनकी अपने समाज के साथ साथ अन्य बिरादरियों में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
इस बाबत जब जमीर हसन अंसारी से वार्ता की गई तो उन्होंने साफ कहा कि पार्टी हाईकमान का जो भी आदेश होगा उसे माना जायेगा। वह पार्टी से हटकर कुछ भी नहीं कर सकते।गौरतलब है कि मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिले रिकॉर्ड मतों से भाजपा कार्यकर्ताओं में आज भी भारी उत्साह है भले ही भाजपा प्रत्याशी हार गए हों लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड वोट हासिल कर भाजपा के ग्राफ को मंगलौर में काफी बढ़ा दिया है।उसी से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बार भाजपा प्रत्याशी नगर पालिका चुनाव में मजबूत दावेदारी पेश करेगा।