ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल द्वारा :मानवता का संदेश” कॉन्फ्रेंस का आयोजन

धार्मिक स्थलों से देना होगा मानवता का संदेश: मौलाना नदवी, अहंकार ने हमे अंधा बना दिया हैं: जस्टिस आनंद

देहरादून (अमान उल्लाह उस्मानी) मानवता यही हैं कि हम एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े हो, एक दूसरे के धर्म ओर सन्देश वाहकों का आदर सम्मान करें। सभी धार्मिक विद्वान मन्दिरो, मस्जिदों, गुरद्वारों व चर्च से एक साथ मुहब्बत का पैगाम दे, तो नफरत फैलाने वालों के मंसूबों को नाकाम किया जा सकता है।
यह बात रविवार को हिमालयन होटल देहरादून में नेशनल ह्यूमन राइट्स कमेटी व ह्यूमन वेलफेयर कौंसिल द्वारा मानवता का संदेश पर आयोजित एक कार्यक्रम में मौलाना सलमान हुसैनी नदवी ने कही।
उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि इंसानियत के पैग़ाम को आम किया जाये।
मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस डॉ आनंद वर्धन ने कहा कि हमे अहंकार ने अंधा बना दिया हैं। हमारा जीवन दूसरों की सेवा के लिये समर्पित होना चाहिये था, मगर हम अपनी झूठी शान की खातिर नफ़रत फैलाने तक से गुरेज नहीं कर रहे। कार्यक्रम को बाबा धर्मेन्द्र सिंह निहंद सिंह बरेली, मौलाना सलमान हुसैनी मदनी, डॉ थॉमस देहली व डॉ आनंद वर्धन ने संबोधित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज मे आपसी भाईचारे को लेकर इन्सानियत का पैग़ाम देना था। कार्यक्रम में अहमद अब्दुल्ला, डॉ ऐ आर खान, डॉ चंदन, राव आफाक अली, आदिल फरीदी, बशीर अंसारी, राजकुमार, एडवोकेट परमिंदर सिंह, साहिल माधो पुरी, एडवोकेट आरिफ आदि मौजूद रहे, वही इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालों व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, सामाजिक क्षेत्र में एडवोकेट कृष्ण कुमार को रिटायर्ड जस्टिस आनंद वर्धन ने, पत्रकारिता के लिए आसिफ हुसैन को मौलाना सलमान हुसैन नदवी साहब ने, डॉ जमशेद उस्मानी को एक है जस्टिस आनंद वर्धन ने और, मोहम्मद शाहनज़र को पत्रकारिता के मैदान में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *