कश्मीर में सिनेमा हॉल खुलते ही ओवैसी को याद आई मस्जिद, पुलिस के जवाब से बंद हो गई बोलती
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार मुस्लिमों को लेकर सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं। जम्मू कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद विकास की रफ्तार देखी जा रही है। इसी कड़ी में कश्मीर में तीन दशकों के बाद सिनेमा हॉल की वापसी हुई है। लेकिन, असदुद्दीन ओवैसी की आंखों में यह चुभने लगा है। तभी तो उन्होंने मस्जिद का जिक्र कर दिया। ओवैसी ने कुछ तस्वीरों को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि घाटी में थिएटर खोल दिए गए। लेकिन मस्जिद को बंद कर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कम से कम दोपहर में मैटिनी शो के दौरान इसे खोलने का आदेश दें। लेकिन अब जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से कुछ ऐसा जवाब दिया गया है जिससे कि ओवैसी की बोलती बंद हो गई। जम्मू कश्मीर पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि जामिया मस्जिद पूरी तरह से खुला है, कोविड-19 के बाद केवल तीन मौकों पर ही बंद किया गया है। इसे आतंकवादी हमले / कानून और व्यवस्था की स्थिति के इनपुट के कारण शुक्रवार दोपहर की प्रार्थना के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। यह जामिया के अधिकारियों द्वारा अंदर की घटनाओं की जिम्मेदारी लेने में विफल होने के बाद था। दूर रहना अज्ञानता का बहाना नहीं है। इसके साथ ही एक फोटो के साथ पुलिस ने लिखा कि पिछले शुक्रवार की दोपहर की प्रार्थना से जामिया के अंदर की यह तस्वीर झूठ का पर्दाफाश करने के लिए काफी है। झूठे तथ्य को ट्वीट करना एक बात है, जबकि गोलपोस्ट को स्थानांतरित करके नकली तथ्य से चिपके रहना अगला स्तर है। 29 अप्रैल, 3 मई और 10 जुलाई 3 तारीखें हैं जब पोस्ट कोविड बंद हुआ है।