पंजाब सरकार ने 27 सितंबर को विधानसभा का सत्र आहूत करने का फैसला किया
पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने विश्वास मत हासिल करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने से राज्यपाल द्वारा रोके जाने के बाद 27 सितंबर को एक सत्र बुलाने का बृहस्पतिवार को फैसला किया। राज्य सरकार राजभवन के कदम को लेकर उच्चतम न्यायालय का भी रुख करेगी। ‘आप’ के विधायकों ने पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का फैसला वापस लिए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को ‘मार्च’ निकाला। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विधानसभा का सत्र 27 सितंबर को आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि इस सत्र में बिजली आपूर्ति और पराली जलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा द्वारा ‘आप’ विधायकों को ‘‘खरीदने’’ के कथित प्रयासों के विरोध में राज्य सरकार सदन में बहुमत ‘‘साबित’’ करने के लिए एक प्रस्ताव ला सकती है। जब वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि सदन की कार्यमंत्रणा समिति तय करेगी कि उस दिन कौन सा कामकाज किया जाना है।