‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे पर एक्शन में शिंदे-फणवीस सरकार, CM बोले- शिवाजी की जमीन पर यह बर्दाश्त नहीं
अहमदाबाद। महाराष्ट्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के विरोध प्रदर्शन में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। भाजपा की ओर से इस तरह की नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। दूसरी ओर शिंदे-फणवीस सरकार भी एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपने बयान में एकनाथ शिंदे ने कहा कि पुणे में जिस तरह से देश विरोधी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं, उसके लिए जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी लेकिन शिवाजी की जमीन पर इस तरह के नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वही, उपमुख्यमंत्री ने भी सख्त कार्रवाई के बात की है। उन्होंने कहा है कि जो कोई भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वह जहां भी है, हम उसका पता लगाएंगे और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी के द्वारा हाल में ही पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इसके बाद से पीएफआई की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पीएफआई की ओर से पुणे शहर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था। इस दौरान पुलिस ने लगभग 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था।