उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के मुंशी-मौलवी, आलिम-कामिल व फाजिल का रिजल्ट जारी

छात्राओं ने एक बार फिर मारी बाजी, 93.82 प्रतिशत रहा परीक्षाफल

देहरादून – उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2022 का मुंशी-मौलवी (हाईस्कूल), आलिम (इंटर) व कामिल-फाजिल (स्नातक) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इस बार भी छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए टॉप स्थान हासिल किया है। मदरसा बोर्ड में इस साल कुल 3141 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 649 अनुपस्थि रहे, 148 अनुत्तीर्ण हुए तो 2338 छात्रों ने सफलता हासिल की है। परीक्षाफल 93.82 फीसदी रहा। मुंशी ( फारसी से हाईस्कूल) में मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की सुल्ताना ने 74.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, इसी मदरसे की छात्रा अशफिया ने 74.17 प्रतिशत के साथ दूसरा व मदरसा जिया उल उलूम जूनियर हाई स्कूल जसपुर के मुनीबुर्ररहमान ने 73.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। मौलवी ( अरबी से हाईस्कूल) में मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की सानिया ने 78 फीसदी, मेहनाज ने 77.66 व शाहजहां खातून ने 76.66 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है, यह तीनों छात्राएं मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की है। आलिम में मदरसा गरीब नवाज कैलाखेड़ा की राबिया ने 81 फीसदी अंक पाकर पहला मुकाम हासिल किया, इसी मदरसे की शाकिरा बी ने 80.6 व मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की मुस्कान ने 79.4 प्रतिशत अंक हासिल किये।
सोमवार को उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद के कार्यालय भगत सिंह कालोनी में उप रजिस्ट्रार अब्दुल यामीन व उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण हरीश बसेड़ा ने परिषद का परीक्षा परिणाम जारी किया। उप रजिस्ट्रार अब्दुल यामीन ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के मानकों को आधार बना कर उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। इस बार उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद की हाईस्कूल (फारसी मुंशी) में 486, हाईस्कूल (अरबी मौलवी) में 832 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से मुंशी के 266 व मौलवी के 606 छात्र सफल हुए है। मुंशी में 146 अनुपस्थि व 74 अनुत्तीर्ण रहे, मौलवी में 200 अनुपस्थि, 26 अनुत्तीर्ण रहे। वहीं, आलिम अरबी-फारसी (इंटर) में 661 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 168 अनुपस्थि रहे ओर 471 छात्र उत्तीर्ण हुए। मदरसा बोर्ड में इस साल कुल 3141 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 649 अनुपस्थि रहे, 148 अनुत्तीर्ण हुए तो 2338 छात्रों ने सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *