रूड़कीं मेयर गौरव गोयल 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, एक अन्य मामले में होगी पुनः जांच

रुड़की -भारतीय जनता पार्टी ने मेयर गौरव गोयल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद मेयर समर्थकों में मायूसी है। मेयर के निष्कासन के पांच कारण बताए गए हैं जिनमे प्रमुख रूप से पार्टी के पार्षदों से तालमेल ना रखने और उनसे विवाद रखना , सबसे महत्त्वपूर्ण आरोप 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का है। इतना ही नहीं विधायक द्वारा पास करवाए गए कार्यों में बाधा डालना आदि बताया गया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार द्वारा निष्कासन पत्र जारी किया गया है जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आदेश पर जारी हुआ है।जिसके अनुसार गौरव गोयल को पार्टी की गतिविधियों एवं नगर निगम द्वारा शहर का विकास ना किए जाने के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। पार्टी से निष्कासित किए जाने का कारण नगर निगम रुड़की से शहर का विकास ना करना तथा संगठन को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाए जाना भी बताया गया है।वहीं मेयर गौरव गोयल की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है एक अन्य मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को पुनः जांच करने के निर्देश दिए हैं जिससे मेयर गोयल की परेशानी बढ़ना लाज़मी है। रूड़कीं निवासी एक महिला की आपत्ति पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आदेश दिए हैं। दरअसल नीरज अग्रवाल का मेयर पर आरोप है कि मेयर द्वारा उसके साथ मारपीट और गाली गलौच की गई इतना ही नहीं उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद मेयर द्वारा पुलिस से फाइनल रिपोर्ट लगवा दी। जिसके बाद पुनःमहिला द्वारा इस संबंध में अधिवक्ता सलमान आसिफ के माध्यम से प्राथना पत्र देकर पुनः जांच की मांग की गई थी जिसे कोर्ट ने मानते हुए गंगनहर कोतवाली पुलिस को पुनः जांच के आदेश दिए हैं।इस मामले से मेयर गौरव गोयल की मुश्किल बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *