प्रोग्रेसिव कम्युनिटी देहरादून का छात्रों के लिए एक और कदम

छात्रों के भविष्य के लिए ऑनलाइन फ्री कैरियर गाइडेंस बहुत जल्द शुरू

देहरादून :प्रोग्रेसिव कम्युनिटी देहरादून में मुस्लिम छात्र / छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है बहुत जल्द शुरू हो रही है ऑनलाइन फ्री गाइडेंस सर्विस.

प्रोग्रेसिव कम्युनिटी देहरादून द्वारा मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए फ्री करियर गाइडेंस सर्विस का आगाज किया जा रहा है, कम्युनिटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ जमशेद उस्मानी ने बताया कि कम्युनिटी के संरक्षक इंजीनियर अब्दुल रहमान साहब की देखरेख में मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए एक ऑनलाइन फ्री करियर गाइडेंस सर्विस शुरू की जा रही है जिसमें 10 +2 या ग्रेजुएशन पास छात्राओं को उनकी क्षमता एवं रुचि के मुताबिक अपना करियर के सिलेक्शन में मदद करने के लिए यह ऑनलाइन सर्विस शुरू की जा रही है. जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, वकालत, मैनेजमेंट व बैंकिंग आदि के साथ-साथ ज्यूडिशरी एवं सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए भी गाइडेंस दी जाएगी, जो छात्र इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं 

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfg8Gk_i7vTp-WvGFqdG5AbprbN8l3zGegrjHNmfGsm-vGKHw/viewform?usp=sf_link

लिंक पर क्लिकर फॉर्म फिल करें.

कम्युनिटी के संरक्षक इंजीनियर अब्दुल रहमान साहब ने बताया कि जो बच्चे अपनी भविष्य के लिए एक्सपर्ट की खिदमत नहीं ले पाते हैं उनके लिए प्रोग्रेसिव कम्युनिटी ने एक ऑनलाइन फॉर्म जारी किया है जिसमें छात्र अपनी जानकारी देने के साथ-साथ किस फील्ड में उसको एक्सपर्ट की की राय चाहिए, उसका भी उल्लेख करना होगा, इसके बाद उस विषय के एक्सपर्ट छात्र को गाइडेंस देंगे जो पूर्ण रूप से फ्री होगी

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfg8Gk_i7vTp-WvGFqdG5AbprbN8l3zGegrjHNmfGsm-vGKHw/viewform?usp=sf_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *