रुड़की ईदगाह की साफ सफाई को लेकर वक्फ बोर्ड गंभीर

रुड़की ईदगाह की साफ सफाई को लेकर वक्फ बोर्ड गंभीर,बड़े पैमाने पर चल रहा है साफ सफाई का कार्य

रुड़की ईद उल फितर की नमाज के लिए ईदगाह में बड़े पैमाने पर साफ सफाई और रंग रोगन का काम चल रहा है ईद की नमाज अदा करने वालों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।रहमानिया वक्फ कमेटी के प्रशासक हाजी मोहम्मद मुस्तकीम दिन रात ईदगाह की साफ सफाई पर नज़र रखे हुए हैं। रुड़की की ईदगाह सबसे बेहतर और खूबसूरत नजर आए लगातार इसकी कोशिश की जा रही है।हालांकि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स की खास कोशिश है की रुड़की उत्तराखंड के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में शुमार है जो शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है इसलिए यहां की ईदगाह भी प्रदेश की सबसे बेहतर इदागह बने जिसमें बड़े पैमाने पर साफ सफाई हो और नमाजियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो ।रुड़की रहमानिया वक्फ कमेटी के प्रशासक हाजी मुस्तकीम ने बताया की इस बार ईदगाह को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स भी काफी संजीदा हैं यही कारण है की इस बार ईदगाह नए लुक में नजर आएगी जहां पर पहले से भी बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं उन्होंने बताया की वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के खास निर्देश हैं की ईदगाह को इतना सुंदर और बेहतर बनाया जाए ताकि बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह एक मिसाल बने और यहां से एक संदेश जाना चाहिए की एक ही सफ़ में खड़े हो गए सब महमूदों अयाज़,ना कोई बंदा रहा और ना कोई बंदा नवाज। जाति बिरादरी और ऊंच नीच को भुलाकर ईद के दिन अपने देश और प्रदेश की मजबूती और खुशहाली का संदेश लेकर जाएं।इस मौके पर हाजी मुस्तकीम ने कहा की ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है जहां सभी धर्मो के लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद और शुभकामनाएं देते हैं ईद के त्यौहार से आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। देश की एकता और भाईचारे के लिए होली और ईद जैसे त्यौहार आपस में मोहब्बत बढ़ाते हैं यही हिंदुस्तान की खूबसूरती है।उन्होंने बताया की ईदगाह में रंग रोगन और साफ सफाई का कार्य बड़े पैमाने पर जारी है बाहर से आने वाले नमाजियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके विशेष इंतजाम किए गए हैं। गर्मी अधिक होने पर टैंट और पानी का भी इंतजाम भी किया जाएगा। कब्रिस्तान की भी साफ सफाई कराई जा रही है इसके अलावा शहर का कोई भी व्यक्ति कोई सुझाव देना चाहता हो तो उस पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *