लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, ड्रग इंस्पेक्टर ने खामियां दूर करने के लिए दी मोहलत
लक्सर (फरमान खान) उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान व लक्सर कोतवाली पुलिस तथा ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती के औचक निरीक्षण से हड़कंप गया। निरीक्षण में उन्होंने एक्सपायरी दवाओं की गहनता से जांच की। साथ ही दवाओं की खरीद व बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी खंगाले। उन्होंने एक हफ्ते के भीतर खामियों को दूर करने की हिदायत दी। औषधि निरीक्षक यानी ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने लक्सर में विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोरों में रखी एक्सपायरी दवाओं की गहनता से जांच की गई। हालांकि, किसी भी मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी डेट की दवा नहीं मिली. वहीं, निरीक्षक ने सभी मेडिकल स्टोरों पर 10 दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए।दरअसल, लक्सर में औषधि निरीक्षक ने विभिन्न दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लगभग एक दर्जन मेडिकल स्टोर में दवाओं की गहनता से जांच की। साथ ही दवाओं की खरीद-बिक्री पत्रावलियां भी खंगाले। उन्होंने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर में मानकों की कुछ अनदेखी पाई गई.
लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कहा कि कुछ मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट और सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। जिस पर औषधी निरीक्षक ने दोनों स्टोरों को फिलहाल एक हफ्ते के भीतर सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा। वहीं, उन्होंने कहा कि तय समय के भीतर मानक पूरे नहीं हुए तो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।