मैं चने के झाड़ पर चढ़ने वालों में से नहीं हूं :उद्धव ठाकरे
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) इंडिया गठबंधन की दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं चने के झाड़ पर चढ़ने वालों में से नहीं हूं मैंने तो सीएम पद भी एक जिम्मेदारी के साथ स्वीकार किया था और एक क्षण में ही उसे छोड़ भी दिया था.
दिल्ली में पहुंचे उद्धव ठाकरे से मीडिया ने सवाल किया कि नेतृत्व के लिए आपके नाम पर सहमति बनी तो इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि चने के झाड़ पर चढ़ने वालों में से मैं नहीं हूं मेरे सामने मेरा देश.मेरा महाराष्ट्र और देश की जनता है और वह जनता हमारी तरफ देख रही है उनके सामने हम अपना व्यक्तिगत सपना लेकर गए तो क्या उपयोग? ठाकरे ने कहा कि जनता को जैसा पीएम चाहिए वह होना चाहिए.
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वर्तमान में इंडिया गठबंधन में जो भी दल हैं उन्हें मजबूती से एकजुट रहने की जरूरत है. हमें लोकतंत्र को बचाना है देश में लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए हम इंडिया गठबंधन के रूप में एक साथ आए हैं.