रानीपुर कोतवाली के सलेमपुर में दलित युवक पर सरिये से हमला

4 आरोपियों के खिलाफ 307 में मुकदमा दर्ज, एक आरोपी गिरफतार

दीपक मौर्य

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली के ग्राम सलेमपुर में एक दलित युवक को सरिए से पीट पीटकर लहूलुहान करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर बेटे को सरिए से पीटने के मामले में रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तथा एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

हरनाम सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी सलेमपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 अगस्त के शाम 4 बजे उसका बेटा दीपक मजदूरी करके अपने घर सलेमपुर लौट रहा था तो रास्ते में अमरीशपाल पुत्र राजकिशोर ने उस पर जातिसूचक टिप्पणी की। दीपक ने जातिसूचक टिप्पणी का विरोध किया तो विपक्षीगण उत्तेजित हो गए और उसके साथ सरिए से मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर शशिकांत पुत्र मोतीराम ने दौड़कर मुझे( हरनाम सिंह) को आवाज दी। आवाज सुनकर मैं हरनाम सिंह, विपिन पुत्र नाथूराम, विद्या पाली, टूनी व ममता पत्नी सोनू मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके पुत्र को चार लोग सरिए से मार रहें है। बड़ी मुश्किल से उसे बचाकर घर लेकर आए तथा गांव में डॉक्टर को दिखाया।

हरनाम सिंह के अनुसार 10 अगस्त को सुबह ज्यादा तबियत खराब होने के कारण घायल दीपक को जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले गए जहां से एम्स ऋषिकेश को रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां के उपचार से संतुष्ट न होने के कारण उसे हरिद्वार के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो वेंटिलेशन पर है और उसकी स्थिति खतरे में बताई जा रही है। हरनाम सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस में अपनी तहरीर दी है तथा उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।

पुलिस ने 10 अगस्त की देर रात्रि को इस मामले में एफआईआर संख्या 352 , धारा 307, 323, 341, 504 एवं 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना सुमन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अर्जुन सिंह कर रहें हैं। पुलिस के अनुसार मामले में अमरीश पुत्र राजकिशोर की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन देरी होने के कारण आरोपी को 12 अगस्त ( आज) पेश किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने जातिसूचक किसी भी मामले से इंकार किया है। पुलिस के अनुसार अमरीशपाल के यहां कोई चोरी हुई थी जिसमे दीपक का नाम था। यह मामला इसी से जुड़ा बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *