दूसरे चरण के मतदान में होगा कई दिग्गजों का इम्तिहान, चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों से लेकर जनता में भी मतदान को लेकर जोशो खरोश का माहौल

(शिब्ली रामपुरी)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल 14 फ़रवरी को होने जा रहा है. दूसरे चरण का चुनाव काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है दरअसल इसकी बड़ी वजह जिन सीटों पर मतदान होगा उन पर कई राजनीतिक दिग्गजो का इम्तहान होना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत जहां भाजपा के दिग्गज नेताओं ने रैली से लेकर जनसंपर्क अभियान से जनता को भाजपा के हक़ में करने में कोई कमी बाकी नहीं रखी तो वहीं दूसरी पार्टियों के दिग्गज नेता भी इस चुनाव में खूब जनता को लुभाते नजर आए.

सपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और बसपा सुप्रीमो मायावती भी चुनावी अभियान में पूरे जोशो खरोश से उतरे. इनके अलावा एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी ख़ूब गरजे.कांग्रेस और आज़ाद समाज पार्टी की ओर से भी अपने प्रत्याशियों के हक में माहौल बनाने के उद्देश्य से प्रचार किया गया.

सहारनपुर की अगर हम बात करें तो सहारनपुर में भी कई दिग्गजों का राजनीतिक तौर पर इम्तिहान होना है. कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद के आने से पार्टी को कितना फायदा होगा यह भी चुनाव बता देगा. इमरान मसूद जब कांग्रेस में थे तब सहारनपुर में कमजोर पड़ चुकी कांग्रेस से दो विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे तो ऐसे में इमरान मसूद के समाजवादी पार्टी में आने के बाद यहां की जनता पर इमरान का कितना जादू चलता है यह भी 10 मार्च के चुनाव नतीजे साफ कर देंगे.

सहारनपुर में एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी तीन सभाएं कर चुके हैं. ओवैसी ने सहारनपुर देहात नकुड और देवबंद से अपनी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं. ओवैसी की सभाओं में भीड़ तो काफी उमड़ी लेकिन क्या वह भीड़ वोटों में तब्दील हो सकेगी इस पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *