उत्तराखंड और यूपी में मजार तोड़े जाने का बसपा करती है विरोध-बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लव जिहाद और धार्मिक परिवर्तन की आड़ में धार्मिक उन्माद फैलाने का लगाया आरोप
लखनऊ(शिब्ली रामपुरी) बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने जहां भाजपा पर हिंदुत्व के मुद्दे पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला तो वहीं कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया.
पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा और कांग्रेस में इस बात को लेकर होड़ लगी हुई है कि कौन सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी है. ऐसा करने से बाकी धर्मों को मानने वाले लोगों की उपेक्षा हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में इस बात की होड़ है कि कौन सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी कौन बड़ा हिंदू भक्त है और इसी के चक्कर में पूजा पाठ में दोनों अपने आप को माहिर दिखाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं जिससे साफ है कि बाकी अन्य धर्मों के लोगों की उपेक्षा की जा रही है जो संविधान की मंशा के विरुद्ध है.
उन्होंने आरोप लगाया कि लव जिहाद और धार्मिक परिवर्तन की आड़ में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है उत्तराखंड और यूपी में जो मजार तोड़े जा रहे हैं बहुजन समाज पार्टी उसका विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि मजार तोड़ने में मुझे कोई सियासत दिख रही है बीएसपी ने हमेशा सभी धर्मों के लोगों का बराबर सम्मान किया है और आज भी बसपा का यही नजरिया है. भाजपा और कांग्रेस को हिंदू धर्म के अलावा दूसरे धर्म का भी सम्मान करना चाहिए.