भारतीय संविधान के खिलाफ है उत्तरकाशी से मुसलमानों को निकाले जाने का ऐलान-सांसद डॉक्टर शफीक उररहमान बर्क़
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कथित लव जिहाद मामले में मुसलमानों के पलायन पर सपा सांसद शफीकउररहमान की नाराजगी
लखनऊ(शिब्ली रामपुरी) उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कथित लव जिहाद मामले पर अब सियासत तेज हो गई है इस मामले में यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीक उररहमान बर्क़ ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह देश सब का है यहां रहने वाले हर छोटे बड़े अमीर हो या गरीब और किसी भी धर्म से जो ताल्लुक रखता है यह जमीन उसकी है जो इस देश में पैदा हुआ है और उसको यहां से निकालने का अधिकार किसी को नहीं है.
सपा सांसद डॉ बर्क़ ने कहा कि मुसलमानों को उत्तरकाशी से निकाले जाने का ऐलान भारतीय संविधान के खिलाफ है कोई मुसलमानों को उत्तरकाशी से ना निकाल सकता है और ना हम निकलने देंगे.
उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सब की सुरक्षा करे और जो आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा कि सरकार हिंदू बेटी की भी सुरक्षा करें और हमारी बेटी की भी हिफाजत की जाए क्योंकि बेटी सिर्फ बेटी होती है और उसकी हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है इसमें हिंदू मुसलमान नहीं करना चाहिए.