कलियर हज हाउस में हज यात्रियों का टीकाकरण 15 मई से, बेहतर होंगी सुविधाएं – मोहम्मद मीसम

15 से 20 मई के बीच देहरादून, उधमसिंहनगर व नैनीताल में टीकाकरण शिविर का आयोजन

कलियर शरीफ – उत्तराखंड हज कमेटी हज पर जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बेहद संजीदा नज़र आ रहा है, हाजियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए हज कमेटी द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। हज कमेटी के चेयरमैन खतीब अहमद और हज कमेटी उत्तराखंड के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम ने कलियर हज हाउस पहुंचकर हज यात्रा की स्थिति का जायजा लिया। हालांकि हज हाउस में साफ सफाई का कार्य भी शुरू हो चुका है टीकाकरण में आने वाले हज यात्रियों का खास ध्यान रखा जाएगा। जनपद हरिद्वार के हज यात्रियों का तीन दिन का 15, 16 व 17 मई को हज हाउस में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा जिसमें डॉक्टरों की टीम अपने निर्धारित समय पर पहुंचेगी। हज हाउस में टीकाकरण कैंप तीन दिन तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन दो सौ हाजियों का टीकाकरण होगा। दरअसल हरिद्वार जिले से छह सौ से अधिक हज यात्री हज पर जा रहे हैं हज यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हज हाउस के तमाम स्टाफ को अधिशासी अधिकारी द्वारा खास दिशा निर्देश दिए गए हैं। हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम ने बताया की इस बार उत्तराखंड से 1718 हज के फार्म हज कमेटी को प्राप्त हुए थे जिनमे से 15 सौ हज यात्रियों के फार्म पूरे हो चुके हैं। हज यात्रियों को मैडिकल बुक लेट भी जल्द मिलेगी। देहरादून, उधमसिंहनगर व नैनीताल मैं भी आगामी 15 मई से 20 मई के बीच टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की हज यात्रियों की फ्लाइट भी 6 जून तक फाइनल हो जाएगी जिसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। संविदा कर्मचारी को खादिम हुज्जाज बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की अब इस तरह का कोई कार्य नहीं होगा जिससे हज कमेटी पर कोई सवाल उठे। हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले सऊदी अरब में रहने खाने की बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए खादीम हुज्जाम को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर हज कर्मचारी अब्दुल कादिर और राव इजहार आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *