उत्तराखंडी ने बचाई सैफ अली खान की जान

जिस ड्राइवर को नवाब सैफ ने घर बुलाकर थैंक्यू बोला ….. जिस ड्राइवर भजन सिंह राणा को मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर ने आशीर्वाद दिया और जिसकी चर्चा मीडिया में आज हो रही है वो एक उत्तराखंडी है जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। दरअसल सैफ अली खान ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को शुक्रिया किया और उन्हें सीक्रेट रकम भी दिए हैं। लेकिन ऑटो ड्राइवर भजन ने बताया कि वो कभी भी रकम के बारे में किसी को नहीं बताएँगे।

सैफ अली खान की जान बचाने वाला ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा अब सुर्खियों में है। सैफ अली खान ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए शुक्रिया अदा किया है। इसके पहले भजन ने अस्पताल में सैफ की मां शर्मिला टैगोर से भी मुलाकात की थी जहाँ उनको शर्मीला ने आशीर्वाद दिया था। सैफ और भजन के बीच 5 मिनट की मुलाकात के बाद से ही मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैफ ने ऑटो ड्राइवर को इनाम के तौर पर मोटी रकम दी है। लेकिन भजन ने खुद बताया कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

उत्तराखंड के रहने वाले भजन सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि वह मदद में मिली रकम का खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा- मैंने सैफ सर से वादा किया है। मैं उस पर कायम रहूंगा। भजन सिंह राणा खटीमा के रहने वाले हैं। भजन सिंह राणा पिछले 20 साल से मुंबई में रह रहे हैं। वह मुंबई में ऑटो रिक्शा चला रहे हैं। साल 2004 में काम के सिलसिले में वो खटीमा से मुंबई चले गए थे। तब से भजन सिंह मुंबई में ही काम कर रहे हैं। भजन सिंह उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के खटीमा के मोहनपुर गांव के निवासी हैं। भजन सिंह के घर में मां कुसुमवती, पत्नी रागिनी देवी, बेटी शीतल, बेटा मोहित, भाई अशोक सिंह, भाभी संध्या, रूबी हैं।

उत्तराखंडी भजन मुंबई के खार में 1 कमरे के फ्लैट में रहते हैं। भजन ने बताया कि सैफ ने उनकी तारीफ की। उन्होंने उन्हें अपनी मां शर्मिला से मिलवाया। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें किसी मदद की जरूरत हो तो उन्हें बताएं। भजन के मुताबिक, वह पिछले 15 सालों से ऑटो चला रहे हैं। उनके ऑटो में आज तक कोई सेलिब्रिटी नहीं बैठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *