ईद मिलादुन्नबी की पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने दी बधाई- पैगंबरे इस्लाम की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने की अपील
ईद मिलादुन्नबी की पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने दी बधाई- पैगंबरे इस्लाम की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने की अपील
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न नेताओं ने ईद मिलादुन्नबी पर मुबारकबाद पेश की है.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई दिग्गज नेताओं ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई देते हुए कहा कि सभी को पैगंबरे इस्लाम की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने की ज़रूरत है. महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ नसीम खान ने भी ईद उल मिलादुन्नबी की बधाई दी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बधाई दी तो वहीं बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई देते हुए लिखा कि ईद मिलाद-उन-नबी’ की आप सभी को दिली मुबारकबाद।
पैगम्बर मोहम्मद साहब(स.) का जन्मदिन ईद-ए-मिलाद सभी को नेक राह पर चलने, गरीबों तथा जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है। ये मुबारक दिन उनके बताए गए रास्तों पर वक़्फ़ करने का लम्हा है, जिनके लिए उन्होंने अपनी ज़िंदगी गुज़ारी। हम यही कामना करते हैं की पैगम्बर साहब का अमन, मुहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम हम सभी की ज़िंदगी की रहनुमाई करे।
इस मुबारक मौके पर सभी भाई-बहनों से अपील है कि वे मुल्क एवं सूबा बिहार की खुशहाली व तरक़्क़ी के लिए दुआ करें और पैगम्बर मोहम्मद(स.) साहब की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी ईद मिलादुन्नबी की सभी को मुबारकबाद दी है.