उत्तराखंड के हज यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
खादीमुल हुज्जाज को अब स्टेट हज इंस्पेक्टर का दिया जाएगा नाम
उत्तराखंड के हज यात्रियों को अब और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी इसके लिए उत्तराखंड हज कमेटी बेहद गंभीर नजर आ रही है। आज कलियर हज हाउस में हज कमेटी की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिनमें आगामी साल हज को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। आज की बोर्ड बैठक में हज कमेटी के सभी सदस्य प्रमुखता से पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत भी हुआ।गौरतलब है की हज यात्रा पर बीते वर्ष भीषण गर्मी के चलते हज यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था इतना ही नहीं हज यात्रियों के ठहरने के कुछ इंतजाम भी नजर नहीं आए थे जिनसे अब सबक लेते हुए हज कमेटी ने हज यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने का निर्णय लिया है ।उत्तराखंड हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम ने बताया की हज यात्रियों को सुविधा के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई को पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें हज यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाएं देने के लिए कहा गया है। आज की हज कमेटी की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया है की हज हाउस के कक्ष ,डोरमेट्रियो,हॉल और कैंटीन को किराए पर दिया जाए ताकि हज हाउस की अतिरिक्त आय बढ़ सके।इसके साथ ही हज पर जाने वाले खादीमुल हुज्जाज के पदनाम को संशोधित करते हुए स्टेट हज इंस्पेक्टर के नाम से रखे जाने निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं हज हाउस में सोलर पैनल लगाने और हज हाउस को हराभरा रखने के लिए हरे पेड़ पौधे लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। हज हाउस को क्लीन एंड ग्रीन बनाए रखने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।इस दौरान हज कमेटी के चेयरमैन हाजी खतीब अहमद ने सभी हज कमेटी सदस्यों का स्वागत किया इस मौके पर उन्होंने कहा की हज एक पवित्र फरीजा है जहां हाजियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलनी चहिए उत्तराखंड के हज यात्रियों को लेकर हज कमेटी बेहद गंभीर है उन्होंने कहा की हज यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी कोशिश की जाएगी।आज की बोर्ड बैठक में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, हज कमेटी सदस्य एव बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद,पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष राव काले खां,नफीस अहमद,नदीम अकबर,अकरम साबरी,मोहम्मद अकबर,जिशान उवैसी,अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम,हज अधिकारी मोहम्मद अहसान, अब्दुल कादिर,राव इजहार और शाहिद अली प्रमुख रूप से मौजूद रहे।