उत्तराखंड चमोली की वारदात के बाद मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त,ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तीहादुल मुस्लिमीन का प्रतिनिधि मंडल मिला डीजीपी से|

 

उत्तराखंड-चमोली की वारदात के बाद मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तीहादुल मुस्लिमीन का प्रतिनिधि मंडल मिला डीजीपी से

पीड़ितों से लूटपाट और मारपीट करने वालों पर की कार्रवाई की मांग


इकराम अंसारी

देहरादून -जिस प्रकार से उत्तराखंड की शांत वादियों मंे निवास करने या फिर व्यापार करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ मारपीट और लूटपाट की जा रही है यह इस बात की ओर इशारा कर रहे है कि उत्तराखंड मंे नफरत की आग फैलती जा रही है। करीब पन्द्रह दिन पूर्व चमेाली में मुस्लिम समुदाय के एक युवक पर गलत इशारा करने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

बाद में चमोली में व्यापार करने वाले एक ही समुदाय के लोगों की दुकान पर तोडफोड़ करने और मारपीट की वारदात को अंजाम देने से खफा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरूवार को शहर काजी व जमीअत के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना मौहम्मद अहमद कासमी के नेतृत्व में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से उनके कार्याल में मुलाकात कर नफरत फैलाने वालों पर सख्त कर्रवाई किये जाने की मांग की।

गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्र जनपद चमोली के नंदा निवास में हाल फिलहाल निवास करने वाले मुस्लिम समुदाय के एक युवक जो कि उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से संबंध रखता है पर क्षेत्र की एक युवती और महिला ने आरोप लगया था कि वह उनकी ओर गंदे-गंदे इशारे कर रहा था। जिसके बाद युवक घबराकर वहां से भाग गया था। बाद मंे थाने पर उक्त युवक के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।

पुलिस और क्षेत्र के लोगों ने उक्त युवक के परिजनों से भी वार्ता की थी जिसके बाद जानकारी मिली थी कि उक्त युवक अपने कपड़ों को ठीक रहा था लेकिन गलतफहमी के चलते उक्त माहौल खराब हो गया था। उधर पुलिस ने जिस युवक पर गंभीर आरोप लगे थे उसे उके गृह जनपद बिजनौर से गिरफ्तार करने के बाद उसे सलाखों के पीछे भेज दिया था। लेकिन वहां का माहौल तनाव पूर्ण हो गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चमोली मंे भारी संख्या मंे पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

इस दौरान अमन और चैन के बीच रोड़ा बनने वाले कुछ शरारती तत्वों ने मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों की करीब दो दर्जन दुकानों मंे तोड़फोड़ कर वहां पर बैठक उक्त समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की और उनके साथ अभद्रव्यवहार किया। अलपसंख्यक समुदाय के व्यापारियों के साथ हुई वारदात के बाद पुलिस प्रशासन हरकत मंे आ गया था। लेकिन माहौल खराब करने वाले लोगों मंे इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने 300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी किया है, मगर अभी तक किसी के खिलाफ कोई कर्रवाई नही हुई।

इस बात को लेकर गुरूवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तीहादुल मुस्लिमीन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभाव व्यक्तियों को साथ लेकर शहर काजी मौलाना मोहम्मद कासमी कासमी के नेतृत्व मंे पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से उनके कार्यालय मंे मिला और उनकों चमोली मंे समाज के व्यापारियांे के साथ हुई मारपीट और लूटपाट की वारदात से अवगत करवाते हुए घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिध्मिण्डल मे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तीहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नय्यर काजमी, एडवोकेट विनोद कुमार (गढ़वाल मंडल अध्यक्ष एआईएमआईएम), एडवोकेट रोहित, मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, एडवोकेट जैकी, मौलाना एजाज रुड़की, साकिब मलिक, जुल्फिकार ठेकेदार, नाजिम खान, कलीम अहमद, नाजिम जैदी व इकराम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *