22 अगस्त को ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी कांग्रेस

आईएसबीटी गैंग रेप समेत राज्य के सभी मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी कांग्रेस


 अडानी महाघोटाले की जांच जेपीसी से करवाए केंद्र सरकारः धस्माना

कानून व्यवस्था ध्वस्त, महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा पर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला


    देहरादून। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के ताजा खुलासे ने यह सिद्ध कर दिया है कि अडानी महाघोटाले में सेबी प्रमुख की संलिप्तता है और पूरे घोटाले को मोदी सरकार का संरक्षण है, इसलिए इस महाघोटाले की जांच जेपीसी से करवाए जाने की मांग कांग्रेस व इंडिया गठबंधन कर रहा हैं, मगर मोदी सरकार जिस तरह जेपीसी की मांग नहीं मान रही है और पूरी भाजपा अडाणी के बचाव में उतर आई है इससे यह सिद्ध हो गया है कि यह घोटाला केंद्र सरकार की शह पर हो रहा है। यह बात रविवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इतने खुलासे होने के बावजूद आज तक ईडी जो विपक्षी नेताओं पर केवल आरोप लग जाने पर कारवाही करती है उसने आज तक अडानी महाघोटाले पर दिखावे के लिए भी कोई कार्यवाही नहीं की। धस्माना ने कहा कि केंद्र सरकार इस पूरे महाघोटाले की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी से करावे व ईडी इस पूरे महाघोटाले का संज्ञान ले कर उचित कार्यवाही करे, इन मांगों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 22 अगस्त को राज्य की राजधानी देहरादून में प्रदर्शन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी व प्रदेश प्रवक्ता शीश पाल सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *