जमीअत व मदरसा दार-ए-अरकम ने निकाली तिरंगा यात्रा
जमीअत व मदरसा दार-ए-अरकम ने निकाली तिरंगा यात्रा
फरजानुल्लाह उस्मानी
देहरादून। जमीअत उलेमा-ए-हिंद और मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कॉलोनी की और से जमीअत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौहम्मद शाहनज़र के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मदरसे के छात्रों सहित बडी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। बुधवार को मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कॉलोनी से तिरंगा यात्रा शुरू हुई जो सना चौक होते हुए मुस्कान चौक, पोस्ट आफिॅस वाली गली माजरा, सहारनपुर रोड होते हुए आईएसबीटी से टर्नर रोड के रास्ते वापिस सना चौक पर आकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल छात्रों को संबोधित करते हुए मौहम्मद शाहनज़र ने कहा कि राष्ट्र की शान तिरंगा देश भक्ति एवं देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने तिरंगा यात्रा को देश की एकता व अखंडता के प्रति संकल्प लेने का भी अभियान बताया। उन्होने सभी से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में भी सहयोगी बनने की अपील की।
इस अवसर पर जमीअत उलेमा-ए-हिंद जिला उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, मौलाना अब्दुल वाजिद, मुफ्ति अयाज़ अहमद, कारी मौहम्मद राव आरिफ, मौलाना सौबान, कारी इरफान, कारी मौहम्मद दानिश, कारी फरहान मलिक, तौसीफ खान, पार्षद आफताब आलम, मौलाना नावेद, मौलाना अहमद मजाहिरी आदि शामिल रहे।