मंगलौर नगर पालिका चुनाव के लिए रायशुमारी कराने में जुटे दावेदार
*काज़ी खालिद के आवास पर समर्थकों की बुलाई गई थी बैठक,सभी समाज के लोग रहे मौजूद*
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में भले ही अभी दो माह से अधिक का समय हो लेकिन चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं ।सबसे अधिक चुनाव का माहौल मंगलौर कस्बे में देखने को मिल रहा है जहां हाजी और काजी के पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार रायशुमारी कराने में जुट गए हैं। इसी के चलते बसपा के वरिष्ठ नेता काज़ी खालिद के आवास पर देर रात अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग प्रमुख रूप से पहुंचे थे। इस मौके पर काज़ी खालिद ने कहा कि उनका परिवार और वह पिछले लंबे समय से मंगलौर की अवाम की सेवा करते आए हैं और आगे भी हमेशा करते रहेंगे लेकिन अगर वह किसी पद पर रहकर इस सेवा को करेंगे तो और भी बेहतर तरीके से हो पाएगी ।उन्होंने कहा की नगर पालिका का चुनाव होना है अगर सभी का उन्हे समर्थन मिले तो वह पालिका चुनाव में एक मजबूत प्रतियाशी साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंगलौर कस्बे में कई बड़ी समस्याएं हैं जिनका समाधान होना बेहद आवश्यक है जिसे आज तक भी कोई नहीं करा पाया है। काज़ी ने दावा किया की अगर कस्बे की जनता ने उन्हे समर्थन किया तो सबसे पहले कस्बे से जलभराव की समस्या का समाधान कराया जाएगा। कस्बे में बड़े पैमाने पर विकास होगा और यहां की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा। काज़ी खालिद ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि मंगलौर का विकास आज भी बड़ी समस्या है जिसका होना बेहद आवश्यक है इसलिए जनता का उन्हे भरपूर समर्थन मिलता है तो वह पूरी मजबूती के साथ इस चुनाव को लड़ेंगे।उन्होंने यह भी कहा की वह लंबे समय से दिवंगत विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के परिवार से जुड़े रहे उन्हें पूरी उम्मीद है की मोंटी अंसारी का परिवार उन्हे ही समर्थन करेगा।इस मौके पर बसपा नेता उबेदुहर्रमान उर्फ मोंटी अंसारी ने कहा की नगर पालिका चुनाव में सभी लोग एक जुट रहें और रायशुमारी कर जिसे भी जनता चाहे मजबूती के साथ चुनाव लड़ाए ताकि कस्बे का विकास हो सके ।इस मौके पर खलील चेयरमैन,नसीम कुरैशी,कल्लू कुरैशी, शराफत लालबाड़ा,इकराम मेंबर लालबाडा, सरवर मेंबर टोली,कलीम मेंबर बंधाटोल, नौशाद मेंबर मलकपुरा, परवेज मेंबर बाहरकिला,गुलाम अब्बास , डॉ नौशाद, उमर समर,आशिक ठेकेदार, चौधरी भूरा,चौधरी नसीम, नईम मलकपुरा, चौधरी हसीन,अयूब अंसारी,रजत सिंघल, विक्की, जुल्फकार अंसारी ठेकेदार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।