मदरसों में बेहतर होती शिक्षा व्यवस्था और बढ़ता मीडिया से लगाव
मदरसों में बेहतर होती शिक्षा व्यवस्था और बढ़ता मीडिया से लगाव
(शिब्ली रामपुरी)
मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट और मदरसों में पढ़ाने वाले लोग अब दुनियावी शिक्षा पर भी काफी ज़ोर देने लगे हैं इसके अलावा मीडिया के प्रति कभी उनकी जो बेरुखी थी अब वह मीडिया से मोहब्बत में तब्दील हो चुकी है और यह कहना गलत नहीं होगा कि अब मीडिया से एक तरह का लगाव पैदा हो गया है. जिसके चलते अब मदरसों में कोई भी प्रोग्राम होता है तो वहां के लोग चाहते हैं कि उनकी खबर मीडिया में आए इतना ही नहीं मदरसों में पढ़ने वाले कई मौलाना आदि लोगों ने तो अपने यूट्यूब चैनल भी बना लिए हैं जिस पर वह अपने प्रोग्राम की वीडियो अपलोड करते हैं इसके अलावा मदरसों में पढ़ने वाले जो बच्चे हैं उनमें जो काबिल बच्चे हैं उनके प्रोग्राम भी वह यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते रहते हैं.
एक वह दौर था कि जब कोई पत्रकार मदरसों में होने वाले सालाना इजलास में न्यूज़ कवर करने के लिए जाता था और जैसे ही वह फोटो क्लिक करता था तो वहां पर मौजूद उलेमा यह कह देते थे कि आप फोटो नहीं खींच सकते हैं अगर आपको खबर चाहिए तो आप हमारे अल्फाज की नकल कर सकते हैं. लेकिन बदलते वक्त के साथ अब ऐसा नहीं है अब तो बाकायदा मीडिया के लोगों को मदरसे में होने वाले प्रोग्राम के लिए बुलाया जाता है और जैसा कि मैंने कहा कि अब तो बाकायदा बहुत से मौलाना या मदारिस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने अपने यूट्यूब चैनल बना लिए हैं और वह खुद इस पर वीडियो अपलोड करते हैं.
अब मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा भी हासिल कर रहे हैं और वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ने में पेश पेश हैं. अब मदरसों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले लोग भी चाहते हैं कि उनका बच्चा हाफ़िज़ -क़ारी -मौलाना के साथ-साथ डॉक्टर इंजीनियर भी बने वह भी सरकारी नौकरी में जाकर अपने परिवार का नाम रोशन करे देश की सेवा करे और हर तरह की शिक्षा उसको होनी चाहिए. ऐसा नहीं है कि दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम हासिल करने वाले स्टूडेंट आगे नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि बहुत जगह से ऐसी अच्छी खबरें सामने आई हैं कि मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स दूसरे क्षेत्रों में भी सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. इस्लाम धर्म ने शिक्षा पर बहुत ज्यादा ज़ोर दिया है और कहा है कि शिक्षा हासिल करनी चाहिए पूरे जीवन में आप शिक्षा हासिल करें और लगातार कामयाबी की तरफ बढ़ते रहें.