मीडिया आज ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है-राहुल गांधी
दिल्ली– कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मीडिया के प्रति शिकायते लगातार बढ़ रही हैं आज भी उन्होंने मीडिया के प्रति अपनी शिकायत का इंतजार करते हुए कहा कि मीडिया बेरोजगारी की बात नहीं करती बल्कि ऐसे ऐसे मुद्दे उठाती है जिससे लोगों का ध्यान भटके. राहुल गांधी ने खुले तौर पर मीडिया के बारे में यहां तक कहा कि आज मीडिया ध्यान भटकने का प्रयास कर रही है.
संसद से विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को I.N.D.I.A. के घटक दल दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटे और I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया।
इस दौरान राहुल गांधी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया में यह बात नहीं आई कि देश में बेरोजगारों की संख्या कितनी बढ़ रही है उसने तो सिर्फ यह दिखाना शुरू कर दिया की पार्लियामेंट के बाहर सांसद जमा हैं और राहुल गांधी ने उनकी वीडियो बनाई है जबकि मीडिया को यह सवाल उठाना चाहिए था कि इतने सांसदों को पार्लियामेंट के बाहर कर दिया गया आखिर क्यों उनको पार्लियामेंट से बाहर कर दिया गया इस पर मीडिया ने कोई सवाल नहीं उठाया मीडिया आज ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है.