इमरान और दानिश के बाद कुछ अन्य नेताओं पर भी मायावती की है कड़ी नजर
शिब्ली रामपुरी
बहुजन समाज पार्टी के उन नेताओं को लगातार पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है कि जिन्होंने दूसरी पार्टियों के नेताओं की तारीफ की या उनके साथ फोटो खिंचवाने में दिलचस्पी दिखाई. कुछ समय पहले सहारनपुर से पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की थी जिसके बाद उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और अभी चंद दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी के अमरोहा से सांसद दानिश अली को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया. इमरान मसूद और दानिश अली ने कांग्रेस नेताओं की तारीफ की थी या फिर उनसे मुलाकात की थी यह बात बसपा सुप्रीमो मायावती को नागवार गुजरी और उन्होंने दोनों को पार्टी से बाहर कर दिया.
अब बताया जा रहा है कि ऐसे नेताओं पर बसपा सुप्रीमो की नजर है कि जिन्होंने दूसरी पार्टियों के नेताओं की तारीफ की है या उनके साथ फोटो खिंचवाकर उसे वायरल किया है.
जानकारी मिली है कि बसपा सुप्रीमो की नजर बसपा के ऐसे कई सांसद और वरिष्ठ नेताओं पर है कि जो दूसरी पार्टियों के साथ अपनी राजनीतिक गोटिया फिट कर रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में संभावनाएं तलाश कर रहे हैं. बसपा के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के एक सांसद और दो वरिष्ठ नेताओं पर बसपा सुप्रीमो की कड़ी नजर है क्योंकि इन्होंने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की तारीफ की या फिर उनके साथ किसी मौके पर यह फोटो खिंचवाते भी नजर आए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बसपा सुप्रीमो मायावती क्या इमरान और दानिश अली की तरह इन नेताओं को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाती हैं.
बहरहाल यह राजनीति है यहां कुछ भी हो सकता है लेकिन चर्चाएं जोरों पर है कि जल्दी ही कुछ और नेताओं को भी बसपा से बाहर का रास्ता दिखाया जाना लगभग तय है.