डॉ रिंकू छौक्कर का पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप में चयन

 

 उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग में करेंगे रिसर्च

 

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से पीएचडी कर चुके डॉ रिंकू छौक्कर का पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप के लिए चयन हुआ है। वे योग के मानव जीवन के लिए फायदे और उनकी तकनीकियों पर रिसर्च करेंगे।

आईसीएसएसआर (इंडियन काउंसलिंग सोशल साइंस रिसर्च) नई दिल्ली की ओर से आयोजित पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप के लिए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ रिंकू ने आवेदन किया। साक्षात्कार आदि प्रक्रिया करने के लिए उनका चयन उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग के लिए हुआ। अब डॉ रिंकू योग विषय पर रिसर्च करेंगे। डॉ रिंकू ने बताया कि इस फैलोशिप के लिए देशभर से करीब तीन हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 250 का फैलोशिप के लिए चयन हुआ है। डॉ रिंकू योग विज्ञान विभाग के पहले पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप होंगे और विभाग के प्रोफेसर कामाख्या कुमार के निर्देशन में शोध कार्य को आगे बढ़ाएंगे। डॉ रिंकू ने योगगुरू बाबा रामदेव के वैदिक कार्यों, योग से स्वास्थ्य लाभ, देश में आयुर्वेद पर हो रहे कार्यों पर अपना शोध कार्य किया था। डॉ रिंकू मूलतया पानीपत हरियाणा के निवासी है और गुरुकुल कांगड़ी विवि में 2016 से अध्ययन शुरू किया था।

उनकी इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र शास्त्री, कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी, प्रो. ईश्वर भारद्वाज, डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *