विधायक उमेश कुमार पेश करेंगे एक नई नज़ीर
121 कन्याओं को मिलेंगे उनके हमसफर
रुड़की के खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने अक्सर गरीब और बेसहारा लोगों की निर्धन लड़कियों की शादी कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।इस बार हरिद्वार का ऋषिकुल मैदान विधायक की कोशिश से एक नई नज़ीर पेश करेगा।इस मैदान में आगामी 15 दिसंबर को 121 कन्याओं के सामूहिक विवाह का बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसकी धर्म नगरी गवाह बनेगी।इस मौके पर जहां विधायक उमेश कुमार बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं वहीं उनके समर्थकों में भी भारी उत्साह है।अपने भारी समर्थकों के साथ ऋषिकुल मैदान पहुंचे विधायक उमेश कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की पचास हज़ार से अधिक जनता नज़ीर बनेगी।इस दौरान उन्होंने बताया कि बेहद खूबसूरत और भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। उमेश कुमार का कहना है कि वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए इस बार यूपी हरियाणा और दिल्ली आदि राज्यों से भी बड़े बुज़ुर्ग ऋषिकुल मैदान पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि इस बार देवभूमि के ऋषिकुल मैदान में अनूठे संगम का महासंगम देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को जाति धर्म बिरादरी से ऊपर उठकर एक नायाब कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें 121 कन्याओं को उनका हमसफर मिलेगा जो उनके साथ एक बेहतर ज़िन्दगी गुज़ारने में बेहतर साबित होगा।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि गरीब और बेसहारा लोगों की जो भी मदद उनके द्वारा की जा सके वह की जाए।आम जनता के लिए उनके द्वारा हमेशा खुले रहेंगे।