मुझे सजदा करने के लिए किसी दूसरे की इजाजत की जरूरत नहीं
क्रिकेटर शमी बोले मुझे भारतीय मुस्लिम होने पर है गर्व
लखनऊ(शिब्ली रामपुरी) भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि मुझे भारतीय मुस्लिम होने पर गर्व है और मैं जहां चाहता हूं वहां सजदा कर सकता हूं इसके लिए मुझे किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है भारत में मुझे कोई भी किसी भी जगह सजदा करने से नहीं रोक सकता है.
दरअसल मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में अपने घुटनों के बल बैठ गए थे जिस पर कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने उनको सोशल मीडिया पर कहना शुरू कर दिया कि भारतीय गेंदबाज सजदा करना चाहता था मगर डर के चलते नहीं किया.
अब मोहम्मद शमी ने ऐसे पाकिस्तानियों को करारा जवाब देते हुए एक मीडिया कार्यक्रम में कहा कि मुझे भारतीय मुस्लिम होने पर गर्व है और जहां मेरा दिल करेगा मैं वहां भारतीय सरजमीन पर सजदा कर सकता हूं मुझे इसके लिए कोई भी नहीं रोकेगा. क्रिकेटर शमी ने यह भी कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर बहुत सी चीज़े देखी कि मैं सजदा करना चाहता था मैंने नहीं किया इस पर उन्होंने कहा कि भाई पहले कब किया है मैंने.पांच विकेट तो मैंने पहले भी लिए हैं जिस दिन मुझे सजदा करना होगा मैं करूंगा. शमी ने कहा कि मैं क्रिकेट के दौरान थक गया था तो मैं घुटनों पर बैठ गया लेकिन कुछ लोगों को शायद कुछ और काम नहीं है उनको ऐसी बेफिजूल की बातें करनी हैं.