भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रुड़की पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

रूडकी : खानपुर विधायक उमेश कुमार के निमंत्रण पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम पहुंचे। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रुड़की पहुंचने पर प्रशंसको द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उनकी एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वालों की भीड इकट्ठा हो गई। इस अवसर पर तेज गेंद बाज मोहम्मद शमी ने युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आपको मंजिल पाना है तो विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करना होगा। मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं यूपी के एक छोटे से गांव से आता हूं। इसी संघर्ष, सच्ची लगन और देश के लिए कुछ करने का जज्बा लेकर मैदान में उतरा था। जिसमें मुझे सफलता मिली। उन्होंने यह भी कहा कि एक समय ऐसा भी आया कि मैं संघर्ष करते-करते थक कर मायूस हो गया था। मगर बड़े भाई विधायक उमेश कुमार ने मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी जिंदगी में फिर से आशाओं का सूरज उगाया। उन्हों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का भी आभार व्यक्त किया।

विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार की सम्मानित जनता के लिए वह हर तरह से समर्पित हैं उनका कहना है कि मेरा एकमात्र उद्देश्य हर वर्ग, हर जाति और हर समुदाय के लिए विकास और कल्याण के लिए कार्य करना है। उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार उत्तराखंड में युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिचय पहचान दिलाने के लिए प्रयत्नशील है। मोहम्मद शमी को रुड़की लाने का उद्देश्य युवाओं में प्रेरणा और नई ऊर्जा पैदा करना है।

इस कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर अफज़ल मंगलौरी ने किया। विधायक उमेश कुमार ने मोहम्मद शमी व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महिमा वर्मा को बुके देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। रुड़की की 13 क्रिकेट अकादमी के 18 कोच व दो दर्जन युवा खिलाड़ियों को भी मोहम्मद शमी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ईश्वर लाल शास्त्री, तबरेज प्रधान, जुबेर अहमद, प्रेमनाथ प्रेम, नदीम अहमद, जमाल अहमद, पूर्व पार्षद चंद्रशेखर, परवेज मलिक, तनुज राठी, डॉक्टर साजिद, सलमान फरीदी, सपना चौधरी, मनोज तोमर, गुरविंदर सिंह, देवेंद्र कुमार, सतीश पवार अवतार सिंह, शिवम सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *