भेल रविदास मंदिर में संविधान दिवस का आयोजन, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

संविधान में दिए मूल अधिकारों को पहचानकर हक के लिए लड़ो —- यशपाल आर्य

हरिद्वार। बाबा साहेब डा. अंबेडकर ने संविधान में सदियों से दबे कुचले लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रावधान किए हैं। इस समाज के लोगों को संविधान में दिए हुए मौलिक अधिकारों को पढ़कर अपने हकों की लड़ाई लड़नी चाहिए। उक्त विचार नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड यशपाल आर्य ने व्यक्त किए। वे संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 1 भेल रविदास मंदिर में डाक्टर अंबेडकर एकता मंच द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

यशपाल आर्य ने कहा कि बाबा साहेब ने इतना अध्यन कर भारत के संविधान को बनाया है। संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन की मेहनत है। बाबा साहेब ने संविधान में प्रत्येक वर्ग के लिए कुछ न कुछ प्रावधान किए हैं लेकिन सबसे ज्यादा दलित समाज के लोगों को तथा नारी शक्ति के लिए विशेष प्रावधान किए। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आह्वान किया कि आओ आज हम संविधान दिवस पर शपथ लें कि हम किसी भी तरह का अत्याचार न सहेंगे न ही बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान में दिए अधिकारों की वजह से ही आज सदियों से पीड़ित समाज पढ़ लिख सका तथा संविधान की वजह से हो आज वो अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यशपाल आर्य और विधायक ममता राकेश ने 12 वी में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं मनीषा, हिमांशी, काजल, लक्ष्मी, अमीषा, महिमा, शिखा, अनमोल, रजनीश, रितिका, विकुल को मंच पर सम्मानित किया। इसके साथ ही हाईस्कूल में उत्तीर्ण होने वाले प्रवीण मौर्य, अर्पणा, सिद्धार्थ, आशु, साक्षी, मनीषा, प्रिया, सुमित, पारुल, गुड्डी, आलोक, लकी, विनय कुमार, नितिन बेलीवाल, आंचल, दीक्षा, अनुष्का, अभिषेक, आलोक आदि को भी सम्मानित किया। इसके साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में रफलपाल,, जयपाल, यशपाल पूर्व प्रधान, डा कुंवरपाल मोरे, प्रेम सिंह, गुलाब सिंह, वेदप्रकाश, जगदीश दुबे, नत्थू सिंह, भंवर सिंह, राजपाल सिंह बौद्ध ,मदनपाल, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार दीपक मौर्य को भी सम्मानित किया।

समाजसेवी राजवीर कटारिया की अध्यक्षता और तीरथपाल रवि के संचालन में हुए कार्यक्रम में सीपी सिंह, दर्शन लाल, अमरदीप रोशन, झंडा सिंह, योगेंद्र सिंह, बालेश्वर सिंह, भूप सिंह, श्याम सुंदर प्रधान, मनोज जाटव, सचिन गुप्ता, विमला पांडे, राजेश गौतम, सुनील कुमार, जयपाल सिंह, अरविंद चंचल, मामराज सिंह बिजनौर आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *