आपसी भाईचारे की भावना के साथ दिलों को जोड़ना हर इंसान का कर्तव्य
मशहूर विद्वान पंडित मुस्तफा आरिफ से शिब्ली रामपुरी की बातचीत
मुंबई – आध्यात्मिक तौर पर उल्लेखनीय कार्य कर रहे पंडित मुस्तफा आरिफ ने कहा कि हम सब इंसानों का काम आपस में दिलों को जोड़ना होना चाहिए और यही इंसानियत है यही मानवता का संदेश है कि हमारे बीच में जो भी दूरियां हैं वह दूरियां समाप्त हो और एक दूसरे के दिल से दिल हमारे जुड़ सकें ऐसा प्रयास प्रत्येक इंसान का कर्तव्य है.
अपने आवास पर बातचीत करते हुए पंडित मुस्तफा आरिफ ने कहा कि वह काफी बरसों से आपसी एकता और भाईचारे के जज्बे के साथ कार्य कर रहे हैं और इसमें उनको सभी धर्म के लोगों का बराबर सहयोग और सम्मान मिल रहा है जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं.
एक सवाल के जवाब में पंडित मुस्तफा आरिफ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ज़माना कितना भी बदल गया हो लेकिन आप अगर कोई अच्छी बात कहते हैं तो आपकी वह बात जरूर सुनी जाएगी और लोग उस बात का जरुर स्वागत करेंगे इसलिए जरूरी है कि हम अपने जीवन में अच्छे कार्य करें जिससे हमारा जीवन भी सफल हो सके और दूसरों को भी अच्छे कार्यों के लिए हम प्रेरित कर सकें.
पंडित मुस्तफा आरिफ एक विद्वान हैं और उनको पंडित शब्द सम्मान के तौर पर मिला है वह बताते हैं कि मुझे पंडित शब्द से अलंकृत किया गया जिसके बाद से मुझे पंडित मुस्तफा आरिफ कहा जाता है. वह बेहद आसान शब्दों में क़ुराने करीम की शिक्षा को लोगों तक पहुंचाते हैं और बताते हैं कि कुरान का इंसानियत के लिए क्या पैगाम है.