सिगरेट के पैसे मांगे तो गुस्से से भर गया युवक,धारदार हथियारों से हमला कर कान भी काट दिया
Publish by :- Waqar Abbasi
सार
रात करीब साढ़े 10 बजे, उनकी दुकान पर चार-पांच युवक आए। उन्होंने पहले सिगरेट पी और फिर गुटखा लिया। कुछ बातचीत करने के बाद वहां से जाने लगे।
विस्तार
सिगरेट पी, गुटखा खाया और निकलने लगे। दुकानदार ने पैसे मांगने की हिम्मत की तो युवक गुस्सा हो गए। गुस्सा इतना कि दुकानदार पर एक साथ टूट पड़े। धारदार हथियारों से हमला कर कान भी काट दिया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
घटना रेलवे स्टेशन के गांधी रोड पर हुई, जहां संजय गुप्ता गांधी रोड पान की दुकान चलाते हैं। बुधवार रात, साढ़े 10 बजे, उनकी दुकान पर चार-पांच युवक आए, उन्होंने पहले सिगरेट पी और फिर गुटखा लिया। बातचीत के बाद, वे वहां से चले गए। गुप्ता ने जब इस सामान के लिए पैसा मांगा, तो उनका रोष उमड़ आया। सभी ने मिलकर गुप्ता पर हमला किया, पहले संजय गुप्ता को दुकान से बाहर निकाला, फिर हाथियारों के साथ काफी दूर तक ले जाकर कान काट दिया। गुप्ता के अनुसार, जब युवक गया, तो उन्होंने उसकी जेब और गले से लगभग 10 हजार रुपये भी ले लिए। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।
Best Diwali Products
CBK Firefly Outdoor Solar Lights | 8 LED |Starburst Swaying Solar Garden Light, Warm Garden Light | Outdoor Decoration | Waterproof | Path Lights for Pots, Balcon, Pathway (2)
Products link Below :