सीजेएम कार्ट के आदेश पर सपना चौधरी पत्नी रोहित पर धारा 117, 420 में मुकदमा दर्ज
मेहवड़ खुर्द -26 जिला पंचायत के चुनाव में नामांकन के दौरान फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप
दीपक मौर्य
हरिद्वार। चुनावों के समय से ही विवादों में रही मेहवड़ खुर्द 26 जिला पंचायत की सीट पर निर्वाचित हुई सपना चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। ये मुकदमा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर 15 सितंबर को देर रात्रि दर्ज हुआ। सपना चौधरी पत्नी रोहित निवासी शेरपुर आदर्श नगर रुड़की पर जिला पंचायत के चुनाव में नामांकन के समय फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप है। ये आरोप संजीव पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवमपुरम पनियाला रोड ने लगाए हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 117 , धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि मेहवड जिला पंचायत सीट पर शुरू से ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लडने का आरोप सपना चौधरी पर लगता रहा है। गिनती के समय में भी वोटो की धांधली का आरोप रनर प्रत्याशी ने लगाए थे। संजीव कुमार ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर सपना चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व फर्जी दस्तावेजों की जांच कराने की मांग की थी। आरोप है कि जो राशन कार्ड (1737314) दस्तावेजों में दर्शाया गया है उसे आज तक विकास खंड रुड़की के ग्राम विकास अधिकारी ने ऑनलाइन तक दर्ज नहीं किया है। साथ ही जो वोटर आईडी (0220434) है उस पर भी ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर प्रतीत होते हैं। इतना ही नहीं जो बिजली का कनेक्शन सपना चौधरी ने दर्शाया है वह भी जांच में किसी अन्य के नाम पर पाया गया है।
सीजेएम कोर्ट के आदेश पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में सपना चौधरी पत्नी रोहित, रोहित पुत्र सुशील निवासी शेरपुर, आदर्शनगर रुड़की, सचिन पुत्र महेंद्र ग्राम बेलड़ा, धर्मवीर पुत्र राजेंद्र, कल्पना पत्नी सचिन, ऋतु पत्नी धर्मवीर( आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका), तत्कालीन लेखपाल अरविंद कुमार सैनी, तत्कालीन तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी ग्रामीण प्रथम एवं द्वितीय, खाद्य पूर्ति अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।