बसपा कार्यालय पर विधायक शहजाद और सरवत करीम का जोरदार स्वागत

भाजपा सरकार में पहले न. पर मुसलमान और दूसरे न. पर दलित पर अत्याचार -शहजाद

दीपक मौर्य

हरिद्वार। भाजपानीत सरकारें धर्म जाति के नाम पर लोगों को डर दिखा कर उनका उत्पीड़न कर रही हैं। उत्तराखंड में भी अत्यचारों के मामले में पहले नंबर पर मुसलमान और दूसरे नंबर पर दलित हैं। ये कहना है बसपा के नेता सदन व लक्सर से विधायक भाई शहजाद का। वे बृहस्पतिवार को प्रदेश कार्यालय पर आयोजित अपने स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को प्रदेश कार्यालय पर बेलड़ा प्रकरण को सदन में उठाने पर बसपा ने अपने दोनो विधायकों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था। जहां बसपा नेताओं ने अपने दोनो विधायकों का नीली टोपी पहनाकर और शाल औढ़ाकर फूल मालाओं से स्वागत किया।

विधायक शहजाद ने कहा कि उन्होंने अपना ऐसा स्वागत बसपा में पहली बार देखा है और वे इस स्वागत से बेहद आनंदित हैं। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बेलड़ा जैसी घटनाओं में इंसाफ के लिए इस लड़ाई को विधानसभा से सड़क तक लड़नी चाहिए। बसपा के उत्तराखंड प्रभारी रवि सहगल ने कहा कि दलित मुसलमान का गठजोड़ ही दोनों को सत्ता तक पहुंचा सकता है जहां उन्हें न्याय मिल सकता है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बसपा के दोनो विधायकों का आभार जताते हुए कहा कि दलित मुसलमान के हकों की असली लड़ाई केवल बसपा ही लड़ सकती है। उन्होंने दोनो समाज से आह्वान किया कि वे एक जगह आकर बसपा के 2 से 8 विधायक हरिद्वार से जीता सकते हैं।

विधायक मंगलौर सरवत करीम अंसारी ने कहा कि वे बसपा के चुने हुए विधायक हैं इसलिए उनका फर्ज है कि वे दलितों या मुसलमानो पर हुए अत्याचार के मामलों को सदन में उठाए। पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि बसपा पहले दिन से ही बेलड़ा के पीड़ित लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश महासचिव डा.नाथीराम के संचालन में हुए स्वागत कार्यक्रम में प्रदीप चौधरी, रतिराम, युनुस अंसारी, अनिल चौधरी, राजदीप मैनवाल, ब्रजेश कुमार, नितिन जैन, पवन पाल, रामकुमार राणा, रविंद्र सहगल, कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह, मदनपाल, सुरेश, अखलाक, विकेश कुमार, संजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *