कांग्रेस के स्वंतत्रता दिवस कार्यक्रम के पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का नाम ही नदारद
हरिद्वार (दीपक मौर्य) आज हरिद्वार शहर के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उसके लिए शहर में बड़े बड़े पोस्टर छपवाएं गए हैं लेकिन उस पोस्टर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम ही नदारद है। वहीं इस पोस्टर में उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का नाम भी शामिल नही है। इस पोस्टर के सबसे ऊपर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, हरीश रावत, प्रीतम सिंह और करन माहरा के नाम हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनो ही दलित समाज से आते हैं और दोनो को ही पोस्टर में जगह नहीं मिली है। कांग्रेस के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इसे गुटबाजी के चलते और दलित राजनीति को दरकिनार करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है। इस पोस्टर में उन्होंने ये भी बताया कि इसमें कुछ नाम ऐसे भी छपे हैं जो अब इस दुनिया में ही नही है। कुछ नाम का ऐसा भी बताया गया है जो अब कांग्रेस के बजाय भाजपा या अन्य दलों में हैं।
क्या कहते हैं कांग्रेस के पदाधिकारी
हरिद्वार कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि ये पोस्टर तो ऐसे ही छपा है इस बार भी जैसा पहले से ही पूर्वज छपवाते आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई भेदभाव नही है और ना ही कांग्रेस पार्टी भेदभाव को मानती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण छूट गया है लेकिन आप देखेंगे कि कार्यक्रम में सबसे पहले और सबसे ज्यादा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नाम के ही नारे लगेंगे।
पूर्व पार्षद एवं हरिद्वार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग का कहना है ऐसा किसी ने भी जानबूझ कर नहीं किया है बल्कि ये केवल प्रिंटिंग मिस्टेक ही है। उन्होंने कहा कि आप केवल इस एक पोस्टर को मत देखिए वहां कार्यक्रम में और बैनर और फोटो भी लगेंगे उन सब पर राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहेब का बड़ा फोटो और नाम अंकित है। जो लोग इसे भेदभाव की नजर से देख रहें हैं वो कांग्रेसी नही हो सकते हैं।