रुड़की महानगर कांग्रेस कमेटी ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला,की जोरदार नारेबाजी, मणिपुर घटना से हैं नाराज
रुड़की। मणिपुर मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेसियों में भारी गुस्सा है। रुड़की महानगर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम के सामने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकते हुए जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि विपक्ष द्वारा संसद में सरकार के खिलाफ मणिपुर जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण मुद्दे को आधार बनाकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।
प्रधानमंत्री सदन के नेता होते हैं इसलिए प्रधानमंत्री अपने संबोधन के लिए संसद में आए थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने 2 घंटा 13 मिनट बोलने के बाद भी अपने संबोधन में मणिपुर मुद्दे पर कुछ नही बोले जब विपक्ष ने उनकी संवेदनहीनता एवं महिलाओं के प्रति निराशाजनक रवैया को देखकर सदन से वर्कआउट कर दिया तो प्रधानमंत्री ने मात्र 3 मिनट में मणिपुर पर अपना जवाब दे दिया। उनका जवाब न केवल असंतोष जनक था बल्कि उसमें मणिपुर के हालात को कैसे सुधारा जाएजैसे विषय पर कोई ठोस विस्तृत चर्चा नहीं की गई और न ही कोई एक्शन प्लान संसद के समक्ष रखा। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी महिलाओं के प्रति संवेदनहीन है। उन्हें किसी की माताओं बहनों की कोई चिंता नहीं है क्योंकि जिस प्रकार से मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उनके साथ अमानवीय घटनाएं दुराचार की गई। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र एवं राज्य सरकार की है। ऐसे गंभीर मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री 100 दिन तक कुछ नहीं बोले इसलिए इस समय नहीं सरकार का चरित्र जनता के बीच ले जाना अति आवश्यक हो जाता है। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा एडवोकेट ने नरेंद्र मोदी की भर्त्सना करते हुए महिला विरोधी बताया। इस अवसर पर हेमेंद्र चौधरी ने कहा कि मणिपुर में जो निंदनीय घटना हुई है। उसके लिए वहां की सरकार बरखास्त की जानी चाहिए। जबकि प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी ने कहा कि मणिपुर में सेना को क्यों नहीं लगाया गया क्या सरकार वहां दंगे को बनाए रखना चाहती है। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अताउर्रहमान, अजय चौधरी, हेमेंद्र चौधरी, भूषण त्यागी, पूर्व पार्षद गुडडू, सेठपाल परमार जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी, मेला राम प्रजापति, पीसीसी सदस्य वीरेन्द्र ठाकुर, राजेश कुमार, भूरा, लवि त्यागी, कुरबान मास्टर, नीरज अग्रवाल, हरीश परमार, सुशील कश्यप, नीरज जैन, जसविंद्र सिंह, रविकान्त, दिनेश शर्मा, जोगेंद्र सिंह, कैलाश गुप्ता आदि शामिल रहे।