अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन एव चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती ने दरगाह पर चढ़ाई चादर,देश की अमन सलामती की मांगी दुआएं

        कलियर शरीफ हजरत साबिर साहब की दरगाह पर पहुंचे अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन एव चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने दरगाह पर चादर और फूल पेश कर देश की अमन सलामती की दुआएं मांगी। इस दौरान हाजी सलमान चिश्ती का दरगाह प्रबंधन ने स्वागत कराते हुए उनको दरगाह में हाजरी कराई।इस दौरान हाजी सलमान चिश्ती ने कहा की उनकी हाजरी साबरी साहब की दरगाह में हुई है

         उन्होंने पूरे हिंदुस्तान की अमन शांति और पैगाम ए मोहब्बत की दुआएं मांगी हैं ।उन्होंने कहा की ख्वाजा गरीब नवाज़ ने पूरी दुनिया को इंसानिया और मोहब्बत का पैगाम दिया उसी पैगाम और आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए वह कलियर शरीफ साबिर साहब की दरगाह में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा की मोहब्बत से ही सबका भला किया जा सकता है ख्वाजा अजमेरी और सभी दरगाहों पर लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं जहां लोगों को काफी लाभ भी मिलता हैं।हाजी सलमान चिश्ती ने कहा की मोहब्बतों से दिलों को जोड़ा जाता है मोहब्बत से लोग एक दूसरे के करीब आ सकते हैं जबकि नफरत से कभी किसी का कोई भला नहीं हो सकता।उन्होंने कहा की सभी दरगाहें अमन और मोहब्बत का पैगाम देती हैं सभी दरगाहों पर सभी धर्मों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं जिससे आपस में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।आज दरगाह में इंसानियत और मोहब्बत के लिए दुआएं की गई हैं ।

         सभी दरगाहों में लंगर चलते हैं और आपसी सौहार्द का संदेश दिया जाता है। आज काफी लोग दरगाहों से फैजयाब भी हो रहे हैं ।हाजी सलमान चिश्ती ने कहा की कलियर शरीफ दरगाह पर पहुंच कर उन्हे बहुत अच्छा लगा वह हमेशा आकर साबिर साहब की दरगाह में हाजरी देते रहेंगे।इस दौरान हाजी सलमान चिश्ती साहब के साथ सहारनपुर से सूफी चांद मियां, मोहम्मद उमर मियां, सैयद उमैर ,दरगाह सुपरवाइजर राव सिकंदर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *