मुजफ्फरनगर के अरीब अहमद के चंद्रयान 3 की कामयाबी में हिस्सा बनने पर खुशी का माहौल

इमरान मसूद ने भी दी मुबारकबाद

सहारनपुर-यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले मुस्लिम वैज्ञानिक अरीब अहमद का भी चंद्रयान 3 की कामयाबी में बड़ा योगदान रहा है जिस पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. सहारनपुर में बसपा नेता इमरान मसूद ने भी अरीब अहमद की इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते हुए उनको मुबारकबाद दी.

मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी क़ाज़ी महताब ज़िया के बेटे अरीब अहमद ने chandrayaan-3 की लॉन्चिंग सेटेलाइट टीम का हिस्सा बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.अरीब अहमद ने होल्डन हार्ट एकेडमी से पढ़ाई करने के बाद भारतीय खाद्य निगम में नौकरी की और यहीं रहते हुए दूसरी नौकरी की तैयारी की। यहीं से दो साल पहले इसरो में चयन हुआ।

अरीब अहमद की इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते हुए बसपा नेता इमरान मसूद ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इमरान मसूद ने ट्वीट के माध्यम से बधाई देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी काजी मेहताब जिया के पुत्र काजी अरीब अहमद ने chandrayaan-3 की लॉन्चिंग सेटेलाइट टीम का हिस्सा बनकर पूरे देश में मुस्लिम समाज को गौरवान्वित महसूस कराया है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं देता हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *