पिरान कलियर में ब्रिटिश काल से भी पूर्व बनी दरगाह को 24 घंटे मे हटाने का नोटिस किया, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग बना नफरती लोगों के हाथ का खिलौना,
सत्तार अली
पिरान कलियर । यहां पर ब्रिटिश काल से स्थित पीर गायब अली शाह को यूपी उत्तरीखण्ड गंगनहर अधीक्षण अभियंता के द्वारा 24 घण्टे में दरगाह को हटाने का नोटिस चस्पा किया है जिससे मुस्लिम समाज मे रोष पैदा हो गया है। और मुस्लिम समाज के लोगो का कहना है रुड़की नहर किनारे पर और कई अवैध कब्जे को नजर अंदाज कर यहां पर नोटिश चस्पा किया गया है।
कलियर में सैकड़ों साल से पुरानी गंगनहर बिर्टिश काल मे निकाले जाने से पूर्व स्थित मजार पीर गैब अली शाह को 24 घण्टे में हटाने के लिए नोटिस चस्पा करने से मुस्लिम समाज मे शासन व प्रशासन के एकतरफा पक्षपात पूर्ण रवैये से आहत ही नही निराश हो रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों का कलियर में कहना है कि यहां के अलावा रुड़की, बहादराबाद,धनोरी,हरिद्वार आदि जगह पर भी यूपी सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दूसरे वर्गों के लोगों के धार्मिक स्थल बने हुए है। जबकि उन पर यूपी सिंचाई विभाग कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है जिससे मुस्लिम समाज में आहत ही नहीं निराश हो रहे है।
वही दरगाह से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि उनके पास दरगाह से जुड़े कई दस्तावेज मौजूद हैं और वह सभी दस्तावेज लेकर जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखेगे। सहज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने कहा कि हजरत पीरगैब साहब की दरगाह बरसों पुरानी है और यह बहुत बड़े वली का दरबार है।यहाँ प्रतिदिन सभी धर्म के हजारों जायरीन आते रहते हैं। जिससे लाखों लोगों की आस्था इस दरगाह से जुड़ी हुई है। इस तरह से नोटिस चस्पा करना गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं ओर सरकार से भी गुजारिस करते है कि सभी की भावनाओं का सम्मान करें। उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के एसडीओ अनुज बंसल ने बताया है की हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देश पर यह नोटिस चस्पा किया गया है।