एमआईएम आई के अध्यक्ष नैयर काजमी ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
रुड़की -ग्राम भारापुर स्थित फलाए दारान एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में प्राइमरी कक्षा में टॉपर बच्चों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने जूनियर हाई स्कूल की टॉपर व कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।इस मौके पर उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित कर शिक्षा की अहमियत को बताते हुए कहा कि लगन और मेहनत से सभी बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिए।शिक्षा से जिंदगी का महत्व समझ में आता है,इसके साथ ही शिक्षा से मां-बाप का नाम भी रोशन होता है।उन्होंने कहा कि दीन और दुनिया दोनों शिक्षा का अपना मकान है और इसे प्राप्त किए बिना आखिरत और इस संसार में कामयाबी प्राप्त नहीं की जा सकती।प्रधानाचार्य कारी मोहम्मद आलम ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा ही एक ऐसा जरिया है, जिससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भ्रूण हत्या, राष्ट्रभक्ति,गुर व माता-पिता की अहमियत विषय पर आधारित नाटक प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद शाहिद,कारी मुजाहिद, मौलाना आजाद, कारी शाहनवाज, मोहम्मद जुल्फिकार, कारी सलमान, कारी सोहेब अहमद, कारी फिरोज अहमद, इंतजार अली व मास्टर एहसान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।