उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने रुड़की से 35 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजा

रुड़की -उत्तरांचल पंजाबी महासभा महानगर रुड़की सामाजिक कार्यों को लेकर भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है पंजाबी महासभा द्वारा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजा गया है। चार दिवसीय इस यात्रा में बुजुर्ग विभिन्न तीर्थ स्थलों पर जाएंगे। रुड़की के रामनगर स्थित शिव चौक पर महासभा की महिला अध्यक्षा पूजा नंदा के नेतृत्व में रुड़की से चलकर नानकमत्ता एवं रीठा साहिब गुरुद्वारे की निशुल्क यात्रा हेतु श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी 35 श्रद्धालुओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

पूजा नंदा ने कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं और बुजुर्गों की सेवा सभी को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महासभा के पदाधिकारी भी संगत के दर्शन कर पुण्य के भागी होंगे। महासभा के कोर कमेटी सदस्य प्रदीप सचदेवा ने कहा कि महासभा महिला विंग की अध्यक्षा की यह अच्छी पहल है इससे पूर्व भी उनके द्वारा श्रद्धालुओं की एक जत्था नानकमत्ता एवं रीठा साहेब भेजा गया था। महानगर महामंत्री पंकज नंदा ने कहा कि पूजा नंदा द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं चाहे वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हो, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा हो, करोना कॉल में भी सभी गुरुद्वारों और मंदिरों में पंजाबी सभा द्वारा आयुर्वेदिक काढे एवं होम्योपैथी दवाई का निशुल्क वितरण किया गया था, रोटरी के पूर्व सहायक गवर्नर एवं पंजाबी सभा के संरक्षक सुभाष सरीन ने कहा कि बुजुर्गों को इस प्रकार तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य कार्य है,

गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारे के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु संगत की सेवा करना सर्वोपरि कार्य है और पूजा नंदा द्वारा हमेशा गुरुद्वारे की सेवा की जाती रही है बीटी गंज गुरुद्वारे के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह ने सभी तीर्थ यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पूजा नंदा द्वारा पूर्व में भी एक जत्था निशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए भेजा गया था, जगदीश मेहंदी रत्ता ने तीर्थ यात्रियों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी ,सभा के युवा उपाध्यक्ष परीक्षित सचदेव ने सभी पदाधिकारियों साथ मिलकर तीर्थ यात्रियों के जत्थे का पुष्प हार पहना कर स्वागत किया कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रदीप सचदेव ,पूजा नंदा, पंकज नंदा ,जगदीश मेहंदी रत्ता , महिंद्र काला ,सरदार सुरेंद्र सिंह , सरदार कवलजीत सिंह, सपना भल्ला, रमन सचदेवा, सरदार टी एस आनंद, सरला, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार कुलवंत सिंह ,परमजीत कौर , नीलम कुमारी, शशि भटेजा, सीता कक्कड़, लक्ष्मण दास, चंद्रप्रभा जोहर , शशि तनेजा, संतोष भल्ला, शशि अरोड़ा, रेखा गुप्ता, उर्मिला ,चंचल छाबड़ा, गुरशरण जुल्का, लता रानी,मंगत राम, संजीव मेंदीरत्ता , वेद टेक वल्लभ, नीलम टक्कर , पुरुषोत्तम लाल टक्कर, सुरीता शर्मा, सार्थक छाबड़ा, पवन सचदेव, धर्मवीर पिंकी, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *