प्रदेशीय मिनी टेनिस बाॅल क्रिकेट चैम्पियनशिप सम्पन्न, आर ए एन स्कूल बना चैम्पियन

रुद्रपुर – प्रदेशीय मिनी इंटर स्कूल टेनिस बाॅल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर किया गया | जिसमें विभिन्न स्कूलों की पंद्रह टीमों ने प्रतिभाग किया| चौदह वर्ष आयु वर्ग की इस चैम्पियनशिप के बालक वर्ग में आर. ए. एन. स्कूल ने फाईनल मैच में दून एकेडमी रामनगर (नैनीताल) को हराकर खिताब जीता| तीसरा स्थान के लिए सर्व संस्कृति स्कूल और जी. डी. गोयनका स्कूल को संयुक्त विजेता घोषित किया गया|बालिका वर्ग में जे. के. कान्वेंट स्कूल विजेता और सर्व संस्कृति स्कूल उप विजेता रहा|

क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया|मुख्य अतिथि शरद जोशी अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें खेल भावना और अनुशासन का महत्व बताया| उन्होंने खिलाड़ियों को सफल खिलाड़ी बनने के टिप्स भी दिये|विशिष्ट अतिथि नवीन चंद्र जोशी व जिंदगी जिंदाबाद के संयोजक बलविंदर सिंह लाड़ी ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया|

         उत्तराखंड टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अमजद उस्मानी ने इस अवसर पर टेनिस बाॅल क्रिकेट खेल के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन की उपलब्धियों और भावी कार्य की जानकारी दी| चैम्पियनशिप में प्रदेश की बालक एवं बालिका टीमों के लिए चौदह -चौदह खिलाड़ियों का चयन किया |यह टीम आगामी 17 से 19 फरवरी तक शीलंघोर ( तमिलनाडु) में होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी| चैम्पियनशिप के आयोजन में क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधन के अलावा राजेश सिंह, गोविन्द सिंह परिहार, विकास कुमार, राजेन्द्र सिंह आदि का भी विशेष सहयोग रहा| निर्णायक के रूप में शिमांत बिष्ट, प्रियांशु सैनी, हरीश रावत, ललित, सोनिया वशिष्ठ आदि का योगदान सराहनीय रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *