इतिहास रचा – टीम इंडिया ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता
अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यानी 29 जनवरी को इग्लैंड के खिलाफ (INDWU19 vs ENGWU19) टी20 विश्व कप के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने पहली बार अपना खिताब जीत लिया है। मैन इन ब्लू ने इस खिताबी जीत के साथ आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट यानी खिताब जीतने के सूखे को खत्म कर दिया है।
इंग्लैंड की हार के बाद शेफाली वर्मा एंड कम्पनी का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, भारत को जीत के लिए सिर्फ 4 रनों की दरकार थी। पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोम्या तिवारी ने गेंद को बाउड्री लाइन के बाहर भेजा।
जिसके बाद इंडिया ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। तभी सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर मैदान पर जोरो से दौड पड़ी और एक-दूसरे को गले और हाथ मिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान सभी महिला क्रिकेटर के चेहरे पर जीत की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेाबीज करते हुए इग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह मात्र 68 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लिश टीम की कोई भी बल्लेबाज भारत की धारधार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया और सबसे ज्यादा 19 रन रियाना मैक्डोनाल्ड के बल्ले से निकले।
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ढाई के आकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। मैन इन ब्लू की तरफ से सबसे ज्याद 2-2 विकेट तितस साधु, अर्चना देवी और पारश्वी चोपड़ा ने लिए। इनके अलावा 1-1 विकेट मन्नत, शेफाली और सोनम यादव को मिले। वहीं भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता।