किसान विरोधी सरकार के खिलाफ आज देहरादून में किसानों का विशाल प्रदर्शन -तालिब हसन

प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अब 26 नवम्बर को भारतीय किसान यूनियन तोमर भी देहरादून में बड़ा आंदोलन करने जा रही है हालांकि भारतीय किसान यूनियन और भारतीय किसान तोमर का यह बड़ा आंदोलन माना जा रहा है। जिसके लिए किसान नेताओं ने गांव गांव जाकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सचिव तालिब हसन ने भी गांव गांव जाकर किसानों को आंदोलन की जानकारी दी है।रूड़कीं में किसान नेता तालिब हसन ने बताया कि आगामी 26 नवम्बर को प्रदेश की राजधानी देहरादून में किसान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं।जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।

हसन ने कहा कि आज किसान को उसकी फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है किसान परेशान है यहां तक कि प्रदेश सरकार अभी तक भी गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं कर पाई है उत्तराखण्ड के किसान को सरकार ने बेबस और लाचार बना दिया है लेकिन अब किसान शांत नहीं बैठेगा किसान सरकार से अब आर पार की लड़ाई लड़ेगा। भारतीय किसान तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव कुमार तोमर के आहवान पर 26 पर भारतीय किसान यूनियन तोमर सरकार को भी अपनी ताकत का अहसास करा देगा। तालिब हसन ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि देश के किसान का किसान अन्नदाता है लेकिन सरकार लागातार उसकी उपेक्षा करने में लगी है। केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की धामी सरकार उन्हें आम जनता या किसान की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है जनता परेशान हो चुकी है किसान बेबस है लेकिन अब किसान को अपनी ताकत दिखानी होगी तभी यह सरकार जागने का काम करेगी। इस दौरान किसान नेता मोहम्मद अय्यूब,मोहम्मद दाऊद,वसीम,फुरकान,महरबान, हाजी उमर,साजिद ,मोहसीन,और गुलासनववर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *