रुड़की सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने पुरानी बिल्डिंग में उगने वाले पेड़ पौधों को नष्ट करने वाला कैमिकल किया तैयार
अब पुरानी बिल्डिंग में उगे पेड़ पौधों को हमेशा के लिए नष्ट किया जा सकता है जिसके लिए सीबीआर आई रूड़कीं के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कैमिकल तैयार किया है जिससे इन पेड़ पौधों पर बहुत जल्द असर करेगा और वह हमेशा के लिए नष्ट हो जाएंगे।फिर भविष्य में कभी भी यह पेड़ पौधे इमारत में नहीं उग पाएंगे। सीबीआर आई के वैज्ञानिकों ने ऐसे कैमिकल की रिसर्च रूड़कीं सिंचाई विभाग की अंग्रेज़ो की समय की राजकीय उधोगशाला में की है जहाँ पर उधोगशाला की बिल्डिंग पर सबसे अधिक पेड़ पौधे उगे हुए थे जिनसे उधोगशाला के अधिकारी और कर्मचारी भी बेहद परेशान आ चुके थे । उधोगशाला में सीबीआर आई के वैज्ञानिकों को रिसर्च के लिए महत्त्वपूर्ण उपकरण और अन्य सामान भी उपलब्ध कराया है। राजकीय उधोगशाला के अधीक्षण अभियंता शिशिर गुप्ता ने बताया कि उधोगशाला की बिल्डिंग में बड़े पैमाने पर पेड़ पौधे उगे हुए थे जिसके चलते हर रोज़ बेहद ऊंचाई से उन्हें हटाना कर्मचारियों के लिए बड़ी चुनोती थी हटाने के बाद भी कुछ दिन बाद बिल्डिंग में फिर से पेड़ पौधे उग आते थे लेकिन इसी बीच उनकी मुलाकात सीबीआर आई के वैज्ञानिक राजेश कुमार वर्मा से हुई जिन्होंने अपने अन्य वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एक ऐसा कैमिकल तैयार किया है जिससे पुराने से पुराने बिल्डिंग में उगे पेड़ पौधों को हमेशा के लिए नष्ट किया जा सकता है इस कार्य मे उन्हें सफलता भी मिली है। इस कैमिकल के आने से अब उधोगशाला के कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है।