अमानतुल्लाह खान को आज भी नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज उन्हें राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि 16 सितंबर को एसीबी की टीम ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। अमानतुल्लाह खान की आज यह तीसरी पेशी थी। इससे पहले उन्हें 17 सितंबर को पेश किया गया था। उस वक्त एसीबी ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था। 21 सितंबर को उन्हें 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को इस बार सीधे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसीबी की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी से पहले अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर जबरदस्त तरीके से छापेमारी की गई थी। इसी के बाद अमानतुल्लाह खान समेत उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। अमानतुल्लाह खान के सहयोगियों के बाद से 2 अवैध हथियार, कारतूस और 24 लाख रुपए भी बरामद किए गए थे। आप विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से 32 कर्मचारियों की नियुक्ति और वेतन में धांधली का आरोप है। अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *