एक ही घर से उठे छह लोगों के जनाजे तो हर आंख रो पड़ी
आदिल के घर एक सप्ताह बाद आने वाली थी खुशियां – पत्नी देने वाली थी पहले बच्चे को जन्म
सहारनपुर – होनी को कौन टाल सकता है -यहीं तक की जिंदगी थी. कुदरत की मर्जी के आगे किसी की मर्जी नहीं चलती. यह वह शब्द है जो हर किसी की जुबान पर थे और लोगों की आंखों से आंसू बह रहे थे ना जाने किस तरह से लोगों ने खुद को संभाल रखा था उनमें इतना गम था कि बहुत लोगों के तो आंसू निकल रहे थे और हो भी क्यों नहीं बेहट के मिर्जापुर के लिए यह बहुत बड़ा गम था एक मातम था. सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत चार महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई. सभी केशव जैसे ही गांव मिर्जापुर पहुंचे पूरे गांव में मातम छा गया हर आंख नम हो गई और कुछ लोग तो रोने तक लगे.
एक ही घर से एक साथ उठे छह जनाज़ो ने हर किसी को गमगीन कर दिया हर किसी का कलेजा मुंह को आ रहा था.
आदिल की शादी असमासे 2020 में हुई थी आसमां गर्भवती थी सहारनपुर में एक चिकित्सक के यहां उसका अल्ट्रासाउंड कराने के लिए वह गए हुए थे. वैन में आदिल के साथ उसकी पत्नी मां एक मामा और 3 मामिया भी बैठ गई. डॉक्टर ने बच्चे को स्वस्थ बताया और कहा कि एक सप्ताह में डिलीवरी हो जाएगी. पूरा परिवार खुश था कि उनके घर में एक सप्ताह बाद किलकारियां गूंजने वाली है यह आदिल और असमा का पहला बच्चा था.
वहां से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया खनन के ट्रक ने एक ही परिवार के लोगों को रौंद दिया जिसमें 4 महिलाओं सहित दो पुरुषों सहित छह लोगों की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के बाद जब सभी के शव गांव पहुंचे तो गांव में हर तरफ मातम छा गया. आदिल के घर में अब कोई नहीं बचा है उसकी एक बहन है जिसकी शादी 6 महीने पहले हो चुकी है. आदिल अपने घर में अकेला कमाने वाला था वह गांव में फेरी लगाकर बर्तन बेचता था.