उत्तराखण्ड में उधोगों को बढ़ावा दिया जाएगा।सरकार उधमियों को पूरी सहायता देगी- सी एम धामी

*लंढोरा पहुंचे सीएम धामी ने गोल्ड प्लस सिल्वर मिरर यूनिट का किया उदघाट्न*

रूड़कीं -लंढोरा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्ड प्लस कंपनी की दूसरी सिल्वर ग्लास यूनिट का उदघाटन किया इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में उधोगों को बढ़ावा दिया जाएगा।सरकार उधमियों को पूरी सहायता देगी। मुख्यमंन्त्री ने कहा कि उधोगों के लिए सरकार तमाम सुविधाएं देंगी। सीएम धामी ने गोल्ड प्लस स्वामी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बेहद कम समय मे बड़ी कंपनी स्थापित की है जिसमें उत्तराखण्ड के बेरोज़गार युवाओं को रोजगार मिल रहा है। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड लगातार विकास कर रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विज़न है सरकार उसे पूरा करने में लगी है।प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड से बेहद खास लगाव है चारधाम यात्रा को भी नए आयाम दिए गए चार धाम यात्रा पर प्रधानमंत्री की गहरी नज़र थी जिसके चलते देश भर से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री उत्तराखण्ड पहुंचे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कावड़ यात्रा भी काफी सफल रही है। सरकार ने काफी बेहतर इंतज़ाम इस बार कावड़ यात्रा को लेकर किये थे।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवो की भूमि है यहां आने वाले का स्वागत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड लगातार विकास की ओर अग्रसर है उधमियों के सामने काफी चुनोतियाँ हैं जिन्हें दूर किया जाएगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की उत्तराखंड योग की भूमि, धर्म की भूमि, कर्म की भूमि है. सबसे सुरक्षित उत्तराखंड है, उन्होने कहा आज बहुत बड़ा दिन है. कृष्ण जन्माष्टमी है, आज के दिन गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के संस्थापक सुभाष त्यागी और सुरेश त्यागी ने सिल्वर मिरर नाम से नए प्लांट की शुरुआत की है.इस दौरान पूर्व कैबिनेट रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड सरकार बेहतर कार्य कर रही है उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बेहतर इंतजाम किए है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान दिया है। आज पूरी दुनिया मे भारत का डंका बज रहा है आज भारत सबसे शक्तिशाली देश बन चुका है। इस मौके पर गोल्ड प्लस लिमिटेड के एमडी सुरेश त्यागी ने कहा हम लोगों ने अभी एक नई मिरर लाइन लगाई है, जो सिल्वर कोटेड है. जिसकी प्रोडक्शन 4500 टन प्रतिमाह है. इससे पहले यह प्रोडक्शन 1700 टन था. अब हमारी प्रोडक्शन 6200 टन हो जाएगा। हमारी कंपनी भारत मे मीरर बनाने में सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, रानी देवयानी, लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गर्ग , भाजपा नेता आदेश सैनी,पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, रवि राणा, अमन त्यागी, भाजपा नेता देवेंद्र अग्रवाल, मास्टर सत्त्यपाल, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *