संजीव बालियान ने राजस्थान में भाजपा की विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाया
केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने राज्य में विपक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि ‘‘हम अगर (राज्य में) यह भूमिका निभा लेते तो मुझे यहां आने की जरूरत कहां पड़ती। प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए बालियान ने कहा, ‘‘विपक्ष की भूमिका यह होती है कि सरकार के गलत काम या कारनामे जनता के सामने उजागर करे.. और यह भूमिका हम अच्छी तरह निभायेंगे।’’जब उनसे पूछा गया कि राज्य में (मुख्य विपक्षी दल भाजपा) साढ़े तीन साल से क्यों नहीं निभा पाये तो बालियान ने कहा, ‘‘अगर साढ़े तीन साल से निभा लेते तो मुझे आने की कहां जरूरत पडती। ’’ बालियान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘राजस्थान में मुख्यमंत्री ही नहीं पूरी कांग्रेस बदलनी चाहिए और भाजपा आनी चाहिए।’’ यह पूछे जाने पर कि राजस्थान में आगामी चुनाव में भाजपा का चेहरा कौन होगा, इस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह बात तो मैं नही बता सकता.. ना ही मेरे अधिकार क्षेत्र में है.. यह बात तो मेरा केन्द्रीय नेतृत्व तय करेगा कि कौन चेहरा होगा।